कुशासन के माहौल पर भाजपा का सुशासन तिहार मनाना सिर्फ नौटंकी : महेंद्र यादव

कुशासन के माहौल पर भाजपा का सुशासन तिहार मनाना सिर्फ नौटंकी : महेंद्र यादव


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 9 अगस्त। जिला पंचायत सदस्य व जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के महामंत्री महेंद्र यादव ने कहा की कुशासन के माहौल पर भाजपा का सुशासन दिवस सिर्फ एक नौटंकी है उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को जन विरोधी करार देते हुए कहा कि मोदी निर्मित महंगाई से देश की जनता त्रस्त हो चुकी हैl

आज एक बार फिर सरकार ने जनता पर महंगाई का दोहरा प्रहार किया है एक तरफ जहां फ्रूट आयल अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ऐतिहासिक तौर पर न्यूनतम स्तर में आ गया है दूसरी तरफ मोदी सरकार सेंट्रल एक्साइज में 2 रुपए की बढ़ोतरी करके जनता की जेब में डकैती कर अपनी तिजोरी भरने में लगी है.

महामंत्री श्री यादव ने आगे कहा कि गैस सिलेंडर के दाम में अचानक 50 रुपए की वृद्धि आम जनता की प्रति अन्याय है। उज्ज्वला योजना के नाम पर ढोल पीटने वाली मोदी सरकार ने गरीब जनता की आंखों में धूल झोंक रही है केंद्र सरकार के द्वारा रसोई गैस की कीमतों में की गई वृद्धि उज्वला के हितग्राही और सामान्य उपभोक्ताओं दोनों के ऊपर या अनुचित बढ़ोतरी लागू होगी।

मोदी निर्मित महंगाई के चलते उज्वला के 90%हितग्राही द्वारा अपने गैस सिलेंडर को रिफिल करने की स्थिति में नहीं थे अब 50 रुपए प्रति सिलेंडर की भारी भरकम बढ़ोतरी से बचे खुचे उज्जवला हितग्राही अपना सिलेंडर कैसे रिफिल करा पाएंगे?
महामंत्री श्री यादव ने बताया कि दुर्ग में मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना 6 वर्ष की बालिका के साथ हुई घटना से पूरे छत्तीसगढ़ में रोष है, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है प्रदेश की साय सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है,आज पूरे प्रदेश में माताएं बहने सुरक्षित नहीं है बच्चे सुरक्षित नहीं है तो ऐसी निकम्मी बीजेपी सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

श्री यादव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पूरे प्रदेश में शराब परोसने का कार्य कर रही है जगह जगह नई नई शराब दुकाने खोल रही है जिसके कारण ऐसी घटनाएं आए दिन घट रही है भाजपा सरकार शराब परोसने का कार्य बंद करें ताकि ऐसी घटनाओं की पुर्नवृत्ति ना हो।

Chhattisgarh