शंकराचार्य ने की मुख्यधारा में आने की अपील : अविमुक्तेश्वरानंद बोले- नक्सलियों का रास्ता पूरी तरह फेल, हथियार छोड़ें

शंकराचार्य ने की मुख्यधारा में आने की अपील : अविमुक्तेश्वरानंद बोले- नक्सलियों का रास्ता पूरी तरह फेल, हथियार छोड़ें

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 12 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के शांति वार्ता की पहल के बीच अबूझमाड़ इलाके के नेशनल पार्क में हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है। इसी बीच शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने नक्सलियों से मुख्यधारा में आने की अपील की है।

नक्सलवाद को लेकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि, पिछले कई सालों से नक्सली गोलीबारी कर रहे हैं। लेकिन उन्हें हासिल क्या हुआ? इससे स्पष्ट होता है कि, नक्सलियों का रास्ता पूरी तरह फेल हो चुका है। हम नक्सलियों से कहना चाहते हैं कि, वे हथियार छोड़ मुख्यधारा में आएं। जंगलों में हथियार लेकर घूमना किसी समस्या का हल नहीं है।

देश में वैमनस्यता के बढ़ते भाव को लेकर शंकराचार्य ने कहा कि, वैमनस्यता बढ़ नहीं रही है, इसे राजनीतिक लोग बढ़ा रहे हैं। देश के एक नागरिक को दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है। ध्रुवीकरण की राजनीति चल नही रही है, इसलिए कट्टरता लाई जा रही है। हिंदू होने का अर्थ किसी दूसरे धर्म के खिलाफ खड़ा होना नहीं है। एकता, अखंडता को नुकसान पहुंचाएंगे तो देश टूटने के कगार पर पहुंच जाएगा।

वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड बनाने की मांग उठने पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि, हम नकलची नहीं हैं, वक्फ बोर्ड की तरह कुछ नहीं होगा। वक्फ बोर्ड ने ऐसा कोन सा बड़ा काम कर डाला, जो उसकी तरह सनातन बोर्ड बनाने की मांग की जा रही है। यह बोलना ही गलत है कि, वक्फ की तरह सनातन बोर्ड बने।

धर्म की राजनीति पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि, बीजेपी को धर्म की राजनीति करनी है, धार्मिक लोगों का पोषण नहीं। हमने गौमाता के लिए कानून बनाने की मांग की थी। सभी दलों से आग्रह किया, लेकिन मांग पूरी नहीं हुई। धर्म का काम नहीं करना है, केवल राजनीति करना है।

Chhattisgarh