रायपुर(अमर छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर पुलिस ने फर्जी माईनिग अफसर बनकर अवैध वसूली करने वाले को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों खिलाफ धारा 308 (2),204,319 (2) 318 (4) 3(5) बी.एन.एस. के तहत केस दर्ज उन्हें जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ओमलाल यादव पित्ता डेरहा राम यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि, 11 अप्रैल की रात करीबन 8.00 बजे मानिकचौरी रेल्वे कासिंग के पास तिलका साहू आशीष यादव एवं प्रवण साहू के द्वारा प्रार्थी के हाइवा को रोकवाया।
जहां आरोपियों खुद को मायनिंग अधिकारी और पत्रकार बताकर 04 लाख का ऑनलाईन चालान काटने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपियों ने फोन पे के माध्यम से मोहित साहू से 30 हजार रुपये फोन पे करवाया और फरार हो गए।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 157/2025 धारा 308 (2),204,319 (2)318 (4) 3 (5) बी. एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान आरोपीगण का पता तलाश कर गिरफ्तार कर जुडिसियल रिमांड पर भेजा गया।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
- प्रणय साहू पिता भोला राम साहू उम्र 21 वर्ष साकिन न्यू चगोराभाठा रायपुर
- आशीष प्रताप यादव पिता सदाशिव यादव उम्र 26 वर्ष साकिन डीडी नगर रायपुर
- तिलका साहू पति भोला प्रसाद साहू उम्र 44 वर्ष साकिन न्यू चगोराभाठा रायपुर