तेंदूपत्ता में गड़बड़ी पर एक्शन शुरू : वन विभाग का एक अफसर गिरफ्तार, पिछले दिनों हुई थी छापेमारी

तेंदूपत्ता में गड़बड़ी पर एक्शन शुरू : वन विभाग का एक अफसर गिरफ्तार, पिछले दिनों हुई थी छापेमारी

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 17 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के बस्तर में तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में ईओडब्ल्यू और एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू और एसीबी ने वन विभाग के अधिकारी अशोक पटेल को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों ACB और EOW ने अशोक पटेल के अलावा तेंदूपत्ता समिति के प्रबंधकों पर छापेमार कार्रवाई की थी।

साय सरकार में पहली बार किसी आईएफएस अधिकारी की गिरफ़्तारी हुई है। आईएफएस अशोक पटेल को ईओडब्ल्यू और एसीबी ने विशेष कोर्ट में पेश किया। अशोक पटेल तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में जांच का सामना कर रहे है। अशोक पटेल से पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू एसीबी ने कोर्ट से 14 दिन का रिमांड मांगा है।

Chhattisgarh