कोरबा(अमर छत्तीसगढ) 17 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अवैध वसूली की शिकायत का मामला सामने आया था जिसके बाद अब टीआई और कांस्टेबल को एसपी ने निलंबित कर दिया है। दोनों पर वाहन चेकिंग के दौरान युवक को थाने में बैठाने और फिर पैसा लेकर बिना कार्रवाई किए छोड़ने का आरोप लगा था। जिसके बाद मामले की जांच में अवैध वसूली की पुष्टि होने पर कार्रवाई की गई है।
कोरबा जिले में लगातार अवैध शराब और वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बांगो थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान सचिन कुमार मिश्रा शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े गए थे। जिसके बाद उसे टीआई उषा सोंधिया के आदेश पर प्रधान आरक्षक जितेंद्र जायसवाल ने थाने लाकर उससे पैसों की मांग की थी। वहीं पैसे नहीं देने पर युवक की गाड़ी की जब्त करने की भी धमकी दी थी। आरोपी वाहन चालक सचिन मिश्रा कैश नहीं होने पर फ़ोन पे के माध्यम से दस हजार 500 रुपए पुलिसकर्मी को दे दिए। जिसके बाद पुलिस ने उस पर बिना कार्रवाई किए उसे जाने दिया।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पाली जनपद अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने पहुंचे थे। इस दौरान भी टीआई ने जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार किया। जिसके बाद मामले की शिकायत एसपी सिद्धार्थ तिवारी से की गई। जिसमें बताया गया कि, अवैध शराब पकड़ने और वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली और जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार किया है।
शिकायत मिलने के बाद एसपी ने मामले की जांच करवाई। इस दौरान अवैध वसूली के सबूत मिले साथ ही बिना कार्रवाई के पैसे लेकर थाने से वाहन चालक को छोड़ने की भी पुष्टि हुई। जिसके बाद एसपी ने एक्शन लेते हुए टीआई और प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है। वहीं दोनों को रक्षित केंद्र कोरबा में अटैच कर दिया गया है।