नक्सलगढ़ में पहुंची बसें : चार गांवो में जा रहीं चलाई, हिडमा के गांव में भी पहुंची बस

नक्सलगढ़ में पहुंची बसें : चार गांवो में जा रहीं चलाई, हिडमा के गांव में भी पहुंची बस

जगदलपुर(अमर छत्तीसगढ़) 21 अप्रैल। बस्तर संभाग में एक वक्त वह भी था, जब दूरुस्थ गांव में नक्सली दहशत के कारण लोगों के पैर पूवर्ती, सिलगेर, कोंडापल्ली जैसे इलाके में जाने की सोचने से भी कांपने लगते थे। लेकिन समय के साथ – साथ लगातार बढ़ती शासन-प्रशासन की कार्रवाई के कारण अब ऐसे गांव तक यात्री बसों का आना-जाना शुरू हो गया है।

जिससे लोगों का गांव से जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंचना आसान हुआ है। यहां चार मार्ग ऐसे हैं, जहां पहली बार बसों का आना-जाना शुरू हो पाया है। इनमें एक मार्ग नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती भी शामिल है।

ग्रामीणों ने बताया कि, खूंखार नक्सली हिड़मा का पैतृक गांव पूवर्ती, सिलगेर, कोंडापल्ली जैसे गांवों में जाने के लिए टैक्सी भी नहीं थी, लोग बाइक या फिर पैदल ही आवाजाही किया करते थे, पर अब सुरक्षाबलों के कैंप होने से सड़क का निर्माण किया जा रहा है और ऐसे गांवों तक यात्री बसें चल रही हैं।

यात्री बसों के आने-जाने से लोगों का गांव तक पहुंचना आसान हो गया है। यहां तक अब सुकमा एवं बीजापुर जिले में नक्सल प्रभावित गांवों से भी यात्री बसों का आवागमन होने लगा है।

परिवहन विभाग के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डीसी बंजारे ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर जिस सड़क में बस नहीं, वहां बस की सुविधा दी जा रही है।

बताया जा रहा है कि सर्वाधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिला मुख्यालय से पुरम से पूवर्ती, दोरनापाल-जगरगुंडा, सिलगेर से बासागुड़ा साथ ही बीजापुर जिले के बासागुड़ा से सिलगेर तक एक-एक यात्री बसों चल रही है। इन सड़कों पर पहली बार यात्री बसों का आवागमन शुरू हुआ, जिससे ग्रामीणों को राहत मिली।

पहले लोगों को तेलंगाना या फिर दंतेवाड़ा, गीदम से जाना पड़ता था, लेकिन अब दोरनापाल से जगर गुंडा, किष्टारम, पूवर्ती, पुरम से पूवर्ती, कोंडापल्ली, जिदपल्ली, पामेड़, उसूर, पुजारीकांकेर, सिलगेर, पूवर्ती, कोंडापल्ली तक एवं तर्रेम तक यात्री बस से आवागमन हो रहा है। हिड़मा के गांव तक 189 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य सीमा सड़क संगठन की ओर किया जा रहा है। जिससे सुकमा एवं बीजापुर जिले को जोड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के सीई, एसई ने हाल ही में दोरनापाल से जगरगुंडा सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

लोक निर्माण विभाग जगदलपुर जोन के मुख्य अभियंता जीआर रावटे ने बताया कि दोरनापाल से जगरगुंडा 58 किमी एवं सिलगेर से बासागुड़ा 80 किमी तक सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण होने से लोगों का आवागमन आसानी से हो सकेगा।

Chhattisgarh