रायपुर पहुंची कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत : पीसी में बोलीं- गलत होता तो जेल भेजने में देर नहीं करती बीजेपी की सरकार

रायपुर पहुंची कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत : पीसी में बोलीं- गलत होता तो जेल भेजने में देर नहीं करती बीजेपी की सरकार

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 22 अप्रैल। नेशनल हेराल्ड केस में अपने शीर्ष नेताओं सोनिया और राहुल गांधी पर चार्जशीट पेश होने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आज देशभर के कई बड़े शहरों में प्रेस कान्फ्रेंस कर रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और सोशल मीडिया विभाग की चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत रायपुर पहुंची हैं।

सुप्रिया ने रायपुर स्थित राजीव भवन में मीडिया से चर्चा की। नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लिया। साथ ही भाजपा के खिलाफ लड़ने वालों पर केस करने का भी आरोप लगाया है।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- भाजपा पूरे देश में झूठ बोल रही है, हमें सच कहना होगा। नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर फर्जी चार्जशीट दायर की गई। ED को बच्चा- बच्चा इलेक्शन डिपार्टमेंट बता रहा है। 95% केस ED के कांग्रेस नेताओं के खिलाफ हैं। प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद रहे।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- आंख में आंख डालकर BJP के खिलाफ लड़ रहे लोगों पर केस हो रहा है। ब्रिटिश हुकूमत भी नेशनल हेराल्ड से उतना ही चिढ़ती थी जितना BJP चिढ़ती है। 90 करोड़ का लोन बैंक खातों के माध्यम से दिया गया। कांग्रेस के लोन मामले में निर्वाचन आयोग ने सुनवाई की। आयोग ने पाया कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- भाजपा सरकार प्रतिशोध की राजनीति कर रही है। राहुल गांधी को डराने की कोशिश हो रही वे डरने वाले नहीं हैं। बगैर लाभ संचालित कंपनी पर मनी लांड्रिंग का आरोप लगा रहे हैं। सालों से नेशनल हेराल्ड का मामला चल रहा पर कुछ नहीं मिला। निर्वाचन आयोग ने भी माना कांग्रेस का लोन देना गलत नहीं है। कुछ गलत होता तो मोदी जी जेल भेजने इंतजार नहीं कर रहे होते।

निशिकांत दुबे के बयान पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे लोग संसद के सदस्य हैं। भाजपा को निशिकांत दुबे के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। यह भी गंभीर विषय है कि वे गृहयुद्ध होने की बात कह रहे हैं। मणिपुर में गृहयुद्ध के हालात हैं, वहां मोदी शाह क्यों नहीं गए।

Chhattisgarh