पहलगाम के आरोपियों की खोज में जुटी दुर्ग पुलिस : संदिग्धों की तलाश जारी, कई ठिकानों पर की जा रही छापेमारी

पहलगाम के आरोपियों की खोज में जुटी दुर्ग पुलिस : संदिग्धों की तलाश जारी, कई ठिकानों पर की जा रही छापेमारी

दुर्ग (अमर छत्तीसगढ़) 27 अप्रैल । पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस एक्शन मोड पर है। जिले में संदिग्ध की खोजबीन शुरू कर दी गई है। इस दौरान तीन अलग-अलग जगह पर दुर्ग पुलिस ने छापे मार कार्रवाई की है। पुलिस ने संदिग्ध लोगों का फिंगरप्रिंट लेकर लोगों का आधार कार्ड चेक किया जा रहा है। दुर्ग पुलिस सुबह से ही कार्रवाई कर रही है।

वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के दौरान मानवता की एक अनूठी मिसाल सामने आई है। स्थानीय निवासी नजाकत अहमद शाह ने अपनी जान की परवाह किए बिना छत्तीसगढ़ के चिरमिरी के 11 लोगों की जान बचाई। इस साहसिक कार्य के लिए हमले में बाल-बाल बचे भाजयुमो नेता अरविंद अग्रवाल के नजाकत को धन्यवाद कहा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आपने अपनी जान दांव पर लगाकर हमारी जान बचाई, हम नजाकत भाई का एहसान कभी नहीं चुका पाएंगे।

वहीं अब छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नजाकत अहमद की सराहना की है। मंत्री ने कहा कि, जब चारों तरफ गोलियां चल रही थीं और माहौल दहशत से भरा था, तब नजाकत ने बिना किसी डर के फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। नजाकत ने मानवता की मिसाल पेश की है।

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का न कोई धर्म होता है और न ही मानवता। यह हमला इतिहास के काले पन्नों में दर्ज हो गया है।

Chhattisgarh