नगरी(अमर छत्तीसगढ) 27 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के साल्हेभाट के जंगल में सर्चिंग के दौरान जवानों को भारी मात्रा में बम बरामद हुआ है। साथ ही कई नक्सली सामान भी सुरक्षाबलों के हाथ लगे हैं। जिसमें 3 नग कुकर बम, 02 नग पाईप बम, 01 नग टिफिन बम और 01 नग वाकी-टॉकी शामिल है। वहीं पुलिस की बीडीएस टीम ने डंप किए बम को डिफ्यूज कर दिया है।
दरअसल, यह पूरा मामला खल्लारी थाना क्षेत्र का है। जहां के चमेन्दा- साल्हेभाट के जंगलों में नक्सलियों ने बम डंप कर रखा था जिसे जवानों ने सर्चिंग के दौरान जब्त कर नष्ट कर दिया है। एएसपी शैलेन्द्र पांडेय के मार्गदर्शन में जिला धमतरी के नगरी डीआरजी और सीएएफ खल्लारी की टीम सर्चिंग आपरेशन पर थाना खल्लारी के चमेन्दा, साल्हेभाट क्षेत्र में रवाना हुई थी। इसी दौरान जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
इसी दौरान चमेंदा /साल्हेभाट के बीच जंगल में माओवादियों द्वारा डंप किया गया- 03 नग कुकर बम, 03 नग अमूल दूध के डिब्बे (बम), 02 नग पाइप बम और एक नग टिफिन बम, एक नग वाकी टॉकी और उपचार उपयोगी (दवाईयां), दैनिक उपयोगी बर्तन, राशन और अन्य सामग्री जैसे अलग-अलग थैले को एक त्रिपाल झिल्ली और नीले कलर के प्लास्टिक ड्रम में डाल कर दो अलग-अलग जगह बम डंप किया गया था। बीडीएस की टीम ने डंप किए बमों को डिफ्यूज किया हैं।