राज्यस्तरीय दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

राज्यस्तरीय दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 29 अप्रैल । – हमारे देश का भविष्य हमारी बाल व युवा पीढ़ी पर निर्भर है किंतु उचित मार्गदर्शन के अभाव में वह आज गुमराह हो रही है । इसी अभाव को दूर करने के लिए पूज्य संत श्री आशारामजी बापू ने पिछले 50 वर्षों से 17 हजार से अधिक निःशुल्क बाल संस्कार केंद्र का संचालन किया जा रहा है और इसी कड़ी में पूरे देशभर में दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमे अब तक करोड़ो बच्चे लाभान्वित हो गए है।

छत्तीसगढ़ में बीते महीने में दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे राजनांदगांव से 10 हजार व पूरे छत्तीसगढ़ से 25 हजार से ज्यादा बच्चे प्रतियोगिता में भाग लिए थे फिर क्षेत्रीय से चुनकर 2,000 विद्यार्थी जिला स्तर तक पहुँचे फिर राज्यस्तर पर 225 होनहार छात्र/छात्राएं फाइनल में सम्मिलित हुए ।

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर स्थित संत श्री आशारामजी आश्रम में की गयी । यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में सम्पन्न हुआ । तृतीय वर्ग उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों में प्रथम पुरस्कार 11000/- रूपये बलौदा बाजार के धनेश्वरी पटेल को मिला वहीं द्वितीय वर्ग मध्य विद्यालय के प्रथम पुरस्कार 7000/- राजनांदगांव जोन के अंतर्गत गंडई के दिशा साहू को तथा  तृतीय वर्ग प्राथमिक कक्षा के प्रथम पुरस्कार 7000/- बेमेतरा के लीलाधर साहू को मिला।

कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि डॉ श्वेता पाण्डे, डायरेक्टर संजीवनी हॉस्पिटल और जगन्नाथ हॉस्पिटल राजिम ने बालक-बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूक किया। दूसरे अतिथि डॉ उत्कर्ष, मनोविशेषज्ञ, विद्या हॉस्पिटल रायपुर ने मोबाइल एडिक्शन और फास्ट फूड से बचने के लिऐ छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।

तीनों वर्गो में अन्य पुरस्कार देवांशी पटेल, श्रेयसी साहू, विदुषी देवांगन, योगंश साहू, भूमि को मिला ।

Chhattisgarh