जल संरक्षण के लिए पौधा लगाना जरूरी

जल संरक्षण के लिए पौधा लगाना जरूरी

राजनांदगांव अर्जुनी (अमर छत्तीसगढ़) 30 अप्रैल ।जल संरक्षण को लेकर इन दिनों हरियाली बहिनी नीर और नारी जल यात्रा गली, मोहल्ले में भ्रमण कर जल एवं पर्यावरण को बचाने पर नारा लगाते हुए इस अभियान से ग्रामवासी को जुडऩे की अपील  कर रही है । अब नही तो कब पानी का संचय करेंगें । इस अभियान का नेतृत्व पद्मश्री फूलबासन यादव कर रही है ।

उन्होंने लोगो को जहां पानी रोका जा सकता है वहां पर सोख्ता गड्ढा, डबरी, परकोलेशन टैंक , नाला बंधान बनाये । कल मंगलवार को चार ग्राम क्रमश: रातापायली, रूदगाँव, खुर्सीपार, बडग़ाँव चारभांठा में जलयात्रा निकाली गई । सभा का भी आयोजन किया गया है ।

कार्यक्रम में पद्मश्री फूलबासन यादव के साथ श्रीमती विभा साहू जिला पंचायत सदस्य, शिवकुमार देवांगन हरियाली बहिनी अभियान प्रमुख, जनपद सदस्य, चार पंचायत के सरपंच, पी.आर.पी रिंकी सिंह सहित ग्राम पंचायत पदाधिकारी, माँ बम्लेश्वरी समूह, बिहान समूह, बिहान कैडर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती फूलबासन यादव ने रबी के फसल धान के चलते वाटर लेवल बहुत नीचे जा रहा है आने वाले वर्षो में हमें धान फसल छोडक़र अन्य फसल लगाने पर जोर दिया । श्रीमती विभा साहू ने जल बचाने के उपाय के संबंध में कहा कि गली-गली में पानी बह रहा है उसे वहां पर सोख्ता गड्ढा बनाकर वाटर रिचार्ज करने की आवश्यकता है ।

शिवकुमार देवांगन ने बताया कि पौधा अधिक से अधिक रोपे ताकि गर्मी में हर वर्ष तापमान बढ़ रहा है अगर हम पौधा ना लगाएंगे तो निश्चित रूप से 3-4 वर्ष में घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा पौधा लगाने से पानी संरक्षित रहता है साथ ही हमें जीने के लिए आक्सीजन प्रदान करता है ।

Chhattisgarh