भव्य जैन भागवती दीक्षा महोत्सव संपन्न, आचार्य श्री के नेश्राय में अब तक 431 दीक्षाएँ सम्पन्न

भव्य जैन भागवती दीक्षा महोत्सव संपन्न, आचार्य श्री के नेश्राय में अब तक 431 दीक्षाएँ सम्पन्न

भीनासर राजस्थान (अमर छत्तीसगढ़) 30 अप्रैल। हुक्म संघ के नवम पट्टधर, जन-जन की आस्थाओं के केंद्र, उत्क्रांति प्रदाता, युग निर्माता, परमागम रहस्य ज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलाल जी म.सा. के मुखारविंद से एवं बहुश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा. की महती कृपा से

(1) मुमुक्षु श्री लीलम सुराना, धमतरी (छ.ग.) (58 वर्ष)
नये नामकरण में नवदीक्षित श्री रामलयन मुनि जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगे।

(2) मुमुक्षु श्री गौरव जी नाहटा, रोड़ अतरिया (छ.ग.) (16 वर्ष)
नये नामकरण में नवदीक्षित श्री रामगिरी मुनि जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगे।

(3)मुमुक्षु बहन सुश्री प्रियंका जी सेठिया, गंगाशहर (राज.) (27 वर्ष)
नये नामकरण में नवदीक्षिता साध्वी श्री राम प्रीति श्री जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगी।

(4) मुमुक्षु बहन सुश्री मुस्कान सेठिया, (मूल गंगाशहर, निवासी हावड़ा) (25 वर्ष)
नये नामकरण में नवदीक्षिता साध्वी श्री राममति श्री जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगी।

(5) मुमुक्षु बहन सुश्री निकिता संकलेचा , बेरला छत्तीसगढ़ (28 वर्ष)
नये नामकरण में नवदीक्षिता साध्वी श्री रामनीति श्री जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगी।

(6) मुमुक्षु बहन सुश्री श्रुति गांधी, ( निवासी सूरत, देवगढ़) (22 वर्ष)
नये नामकरण में नवदीक्षिता साध्वी श्री रामस्मृति श्री जी म.सा. के नाम से जिनशासन को शोभायमान करेंगी।

आप की जैन भागवती दीक्षा आज 30 अप्रैल 2025 को श्री जवाहर विद्यापीठ, भीनासर (राज.) में आचार्य भगवन् के मुखारविंद से संपन्न हुई

आचार्य श्री के नेश्राय में ( युवाचार्य काल से अब तक) कुल 431 दीक्षाएँ सम्पन्न हुई हैं

Chhattisgarh