शहीद हुए श्रमिकों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई,

शहीद हुए श्रमिकों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई,

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 2 मई। छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष भीमराव बागड़े के नेतृत्व मे क्रेस्ट कंपनी जोरातराई के आवला बगीचा मे श्रमिक गण सुबह 11 बजे से एकत्रित हुए ।

एक मई को शहीद हुए श्रमिकों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई, सभा को का. भीमराव बागड़े के अलावा छ. मु. मो. के उपाध्यक्ष ए. जी. कुरैशी, एक्टू के राष्ट्रीय सचिव बृजेन्द्र तिवारी, अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र ऊके, भोजराम साहू, दिलीप पारकर, धरती राम साहू, गणेश मेश्राम, आदि वक्ताओ ने सम्बोधित किया।

सभा का संचालन पुनाराम साहू ने किया तथा क्रन्तिकारी गीत प्रस्तुत किये, श्रमिकों ने एक मई मजदूर दिवस अमर रहे, शहीद शंकर गुहा नियोगी अमर रहे आदि नारे लगाये। उक्त जानकारी छ. मु. मो. के महासचिव पुनाराम साहू ने दी ।

Chhattisgarh