डौंडी(अमर छत्तीसगढ़)। विकास खंड शिक्षा अधिकारी के के मेश्राम ने मंगलवार को ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों का जायजा लिया। औचक निरीक्षण में तीन शिक्षक 1 पियून भरिटोला 43, ककरेल, रजही स्कूल से नदारद मिले। उनकी छुट्टी का कोई भी आवेदन या जानकारी स्कूल को नहीं होने पर तीनों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने आज डौंडी ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बिना सूचना के तीन शिक्षक गजाजन ठाकुर, सोहन लाल जैन, जय नारायन यादव 1 पियून दिनेश कुमार यादव अनुपस्थित पाए गए। इस पर उन्होंने कड़ी कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया। बीईओ के के मेश्राम ने बताया कि कोरोना के चलते स्कूल बंद हो गए थे वे अब खुल गए हैं।ऐसी हालत में पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है। सभी शिक्षकों को निर्देश दे दिया गया है कि समय पर स्कूल पहुंचे। बिना जानकारी के स्कूलों से अनुपस्थित ना रहे। इसके अलावा पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान दें। बीईओ ने बताया कि ब्लॉक के सभी स्कूल खुल गए हैं और सभी स्कूलों में बच्चे नियमित रूप से आ रहे हैं। कोरोना गाइड लाइन का पालन करने सभी प्रधान पाठकों व संस्था प्रमुखों को सुनिश्चित करने कहा गया है। बच्चों को मास्क पहनकर आने निर्देशित करने कहा गया है। इसके अलावा बच्चों को दूर-दूर बिठाने भी कहा गया है। वहीं आज बीईओ द्वारा की गई इस कार्रवाई से दिनभर स्कूलों में हड़कंप मचा रहा।