निजात कार्यक्रम के तहत जिले में पिछले कई सालों से मादक पदार्थ गांजा का अवैध रूप से विक्रय करने वाले के खिलाफ बडी कार्यवाही
🔹आरोपी पुखराज पिता बीरसिंग चंदेल (वर्मा) के द्वारा लगातार मादक पदार्थ गांजा का अवैध बिक्री करने कि सूचना पर कार्यवाही।
🔹आरोपी द्वारा अपने मकान में अवैध रूप से गांजा छुपाकर रखा गया था।
🔹आरोपी पुखराज से मादक पदार्थ गांजा 371 किलो किमती लगभग 22,26,000/- रूपये जप्त।
🔹आरोपी के कब्जे से 12,48,400 रूपये मादक पदार्थ गांजा की बिक्री रकम जप्त।
🔹आरोपी के कब्जे से एक सोने की चैन गांजा के बिक्री रकम से खरीदा गया लगभग 25 तोला किमती लगभग 12,50,000/- रूपये ।
🔹एक सोने का ब्रेसलेट(काडा) 32 तोला किमती लगभग 16,00,000 रूपये जो गांजा की बिक्री रकम से खरीदा गया।
🔹लगभग 63,24,400/- रू0 की बरामदगी।
पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव सतोष सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब ,जुआ, सट्टा एवं मादक पदाथ के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान निजात के अंतर्गत लगातार कार्यवाही किया जा रहा है, इसी तारतम्य में दिनांक 22.02.22 व 23.02.22 के दरमियानी रात मुखबीर सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुअधीक्षक संजय महादेवा एवं नगर पुअधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव गौरव राय, प्रशिक्षु आईपीएस मयंक गुर्जर एवं थाना प्रभारी कोतवाली अलेक्जेण्डर किरो के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर बहुत ही संवेदनशील तरीके से तुलसीपुर रेल्वे कुआ के पास थाना के निगरानी बदमाश पुखराज वर्मा के घर में अवैध रूप से गांजा होने की सूचना पर विधिवत रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही में पुखराज वर्मा द्वारा बिक्री हेतु अपने घर में छुपा कर रखे हुये अवैध रूप से 371 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ गांजा को बरामद किया गया एंव 12,48,400/- रू0 गांजा की बिक्री रकम एंव बिक्री रकम से खरीदे गये 01 नग सोने का चैन वजनी करीबन 25 तोला कीमती 12,50000/-रू0 एंव 01 नग सोने का ब्रेस्लेट वजनी करीबन 32 तोला कीमती 1600000/- रू0 को बरामद किया जाकर पुखराज वर्मा पिता वीरसिंह वर्मा (चंदेल) के विरूद्व एन0डी0पी0एस0एक्ट की धारा 20 (बी) के अन्तर्गत कार्यवाही किया जाकर गिर0 किया गया है। आरोपी पुखराज वर्मा से गांजा कंहा से लाने के संबध में पूछताछ करने हेतु पुलिस रिमाण्ड की आवश्यकता होने पर 01 दिवस पुलिस रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय से निवेदन किया जाता है। पुखराज वर्मा एक आदतन अपराधी है जिसके विरूद्व पूर्व में भी कई मामलो में अपराध पंजीबद्व कर जेल भेजा जा चुका है ।
उक्त के अतिरिक्त आरोपी पुखराज वर्मा के विरूद्व थाना कोतवाली के अतिरिक्त अन्य थानो में भी अपराध पंजीबद्व है एंव रायपुर , दुर्ग जिले में भी अपराध पंजीबद्व है एंव थाना कोतवाली का निगरानी बदमाश है।
उक्त कार्यवाही में उप निरी0 आलोक साहू उप निरी0 भोला सिंह , उप निरी0 इंदिरा वैष्णव सउनि0 सुमन कर्ष, सउनि0 संतोष सिंह, प्र0आर0 225 जी0सिरील, प्र0आर0 नंद कुमार चन्द्रवंशी ,आर0 रजिंत चौरसिया, जोगेश राठौर, ऋषिदास, प्रवीण मेश्राम, विभाष राजपुत, असलम, म0आर0 रविना पाल की सहरानीय भूमिका रही।