दबाव डालकर जबरन बात करने के लिए आरोपी करता था परेशान, गिरफ्तार

दबाव डालकर जबरन बात करने के लिए आरोपी करता था परेशान, गिरफ्तार

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 20 मई।

महिला संबंधी अपराध पर सरकण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही।

आरोपी द्वारा घुमाने के बहाने ले जाकर किया पीड़िता के साथ छेड़छाड़।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश।

नाम आरोपी:-
तारन निर्मलकर पिता बिसरू निर्मलकर उम्र 31 वर्ष निवासी भैरव नगर कालिका नगर तिफरा थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर (छ.ग.)


विवरण –
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पढ़ाई करती है, इसका जान पहचान तारन निर्मलकर से हुआ था जो कभी कभी फोन से बातचीत करता था कि दिनांक 12.05.2025 को वह अपने साथ घूमने जाने के लिए बोला तब इसके साथ घूमने गई थी तभी तारन निर्मलकर अश्लील बातचीत करते हुये छेड़छाड़ करने लगा, जिसे विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया था, कि दिनांक 18.05.2025 को पुनः घर में आकर मारपीट कर अश्लील गाली गलौच कर छेड़छाड़ किया है,

प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया जाकर घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराने पर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये l

Chhattisgarh