कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष के  संतोष पिल्ले आमरण स्थल पहुंच कर कर्मचारियों के मांगों पर पूर्ण समर्थन दिया

कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष के संतोष पिल्ले आमरण स्थल पहुंच कर कर्मचारियों के मांगों पर पूर्ण समर्थन दिया

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 22 मई। छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में राजनांदगांव नगर पालिका निगम कार्यालय के समक्ष गेट के पास राजनांदगांव के कर्मचारियों को समय पर वेतन एवं भविष्यनिधि राशि की नियमित जमा करने, उच्च न्यायालय के आदेश के तहत कर्मचारियों का स्थायीकरण करने एवं रिटायर कर्मचारियों का बकाया राशि भुगतान करने, जनता की समुचित पेयजल, साफ-सफाई एवं अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर दिनांक २६.०३.२०२५ को शासन प्रशासन को पत्र दिया गया है,

परन्तु आज तक किसी भी प्रकार का चर्चा एवं ध्यान नही दिया गया। अंतत: आमरण अनशन बैठने का निर्णय दिनांक १९.०५.२०२५ को छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष प्रेमनारायण वर्मा द्वारा जनता के हित को लेकर आमरण अनशन बैठे है।

पूर्ण में दिनांक १०.०४.२०२५ को भी जनता के  मुद्दा को लेकर आमरण अनशन बैठा था जिसे माननीय महापौर मधुसूदन यादव जी एवं अध्यक्ष व अधिकारियों द्वारा दिनांक ११.०४.२०२५ को धरना स्थल पहँुच कर १२ सुत्रीय मांगों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन के साथ उपरोक्त आमरण नींबू पानी अपने कर कमलों द्वारा पिलाकर समाप्त कराया गया था, लेकिन माननीय महापौर द्वारा एवं उच्च अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई सार्थक पहल नही कराया गयाl

जिससे कर्मचारियों में एवं आम जनता में रोष व्याप्त है एक तरफ सरकार प्रशासन द्वारा सुशासन त्यौहार का वाह-वाहि लुटा जा रहा है।

कांग्रेस के पार्षद एवं प्रतिपक्ष नेता नगर पालिक निगम राजनांदगांव के माननीय श्री संतोष पिल्ले द्वारा आमरण-अनसन स्थल पर पहुंचकर श्री वर्मा जी का स्वास्थ का हाल-चाल पुछा गया एवं कर्मचारियों की १२ सुत्रीय मांगो पर पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि जनता एवं कर्मचारियों के मांगों को लेकर कंधे से कंधे मिलाकर संघर्ष करने का अनुशासन देते हुए कहा कि श्रीमान जिलाधीश तथा श्री आयुक्त महोदय से मिलकर एवं चर्चा कर उचित पहल करने का आश्वासन दिया गया।

धरना स्थल पर विभिन्न कर्मचारी संगठन एवं विभिन्न संगठन के पदाधिकारीगण सेवा निवृत्त कर्मचारी संघ नगर पालिक निगम राजनांदगांव के अध्यक्ष दुर्गाराम साहू एवं नगरीय निकाय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिन्हा, केन्द्रीय बैंक शाखा प्रबंधक सेवा निवृत्त के.आर. साहू छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष मेघदास वैष्णव, छत्तीसगढ़ हमाल संघ (छ.मु.मो.) के बसंत साहू, प्रगतिशील इंजीनियरिंग श्रमिक संघ के पदाधिकारी अशोक मारकण्डे एवं छत्तीसगढ़ पैरेन्ट एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल एवं कर्मचारी सेवा निवृत् परसराम, ललित कुमार साहू, बाबूलाल साहू, मन्नूलाल साहू, खुमान लाल साहू, राम यादव, राम जी साहू, दुर्गा प्रसाद दुबे युधिष्ठीर साहू एवं अन्य साथीगण, रामेश्वर देवांगन, विष्णु देवांगन, सुनील देवांगन, विरेन्द्र प्रजापति, अक्षय नेताम, रवि देवांगन, भुनेश्वर निषाद, धन्नालाल सहित बड़ी संख्या में उपस्थिति देकर मांगो पर समर्थन दिया गया।उपरोक्त जानकारी अध्यक्ष श्री चन्द्रिका प्रसाद सिन्हा के द्वारा दिया

Chhattisgarh