शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी बर्रा में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी बर्रा में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

रायगढ़ ( अमर छत्तीसगढ़) शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी – बर्रा में नोडल अधिकारी आर.के.थवाईत के सरंक्षण एवं महाविद्यालय के रेड क्रॉस इकाई की प्रभारी श्रीमती स्वेता जैन के नेतृत्व में “राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के प्रारम्भ में रेड क्रॉस प्रभारी श्रीमती स्वेता जैन के द्वारा छात्र – छात्राओं को तम्बाकू सेवन संबंधी दुष्प्रभाव एवं समाज एवं परिवार पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताया।

छात्र – छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रेरणादायक व्याख्यान असीम श्रीवास्तव के द्वारा दिया गया । जिसमे उन्होंने धूम्रपान का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है साथ ही साथ उन्होंने बताया कि भारत तम्बाकू आधारित उत्पादों का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता और उत्पादक है। तम्बाकू का सेवन बहुत सारे रोगों जैसे – कैंसर, फेफड़ों की बीमारियों और हृदय रोगों सहित स्वास्थ्यगत बीमारियों के मुख्य कारकों में से एक है।

आगे उन्होंने बताया कि हर साल 10 लाख लोगों की मृत्यु तम्बाकू खाने से हो जाती है, हर 6 सेकंड में तम्बाकू खाने से 1 की मौत होती है साथ ही उन्होंने तम्बाकू सेवन से संबंधित नियमों की भी विस्तारपूर्वक व्याख्या की।

तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित साहेल प्राध्यापक वासुदेव पटेल ने अपने प्रेरणात्मक विचारों से वर्तमान समाज में आम नागरिक के मनसा में परिवर्तन कर समाज में जागरूकता लाने की बात कही। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि तम्बाकू के लत से अपने को आजाद करना है तथा विभिन्न किस्से कहानियों के माध्यम से हमारे आम जीवन में तम्बाकू सेवन से संबंधित उदाहरण को प्रस्तुत किया।

इस तरह उद्बोधन के पश्चात “जागरूकता रैली” निकाला गया जो महाविद्यालय से ग्राम – जोबी के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए बाजार पारा जोबी पहुँची । जहाँ स्थानीय लोगों को धूम्रपान नही करने की सलाह दी गयी और छात्र – छात्राओं द्वारा घर-घर, दुकानों और जलपानगृह जाकर धूम्रपान न करने संबंधी पाम्पलेट दिए गए और उत्साहपूर्वक नारे लगाए गए ,इस तरह “जागरूकता रैली” पुलिस चौकी जोबी पहुँची जहाँ चौकी परिसर में चौकी प्रभारी एवं अन्य आरक्षकों के द्वारा महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं के साथ मिलकर धूम्रपान नही करने की शपथ ली गई।

इस तरह कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल राठौर, रितेश राठौर, रामनारायण जांगड़े, लक्ष्मी केंवट, हेमलता पांडेय, सीमा सोन, युगलकिशोर नेगी, मोहन सारथी,एवं छात्र – छात्रएं जिसमे हेमलता,सुरेश्वरि,दुष्यन्त, चंद्रभानु, किरण, अमेश्वरी, भूमिका, ज्योति, परमेश्वरी, पदमा, कौशिल्या, चंद्रमा, ईश्वरी, कोमल, रितू यादव, अंकिता, कलेश्वरी , मधु, कामाक्षी, शारदा, हरीतिमा,दीपक, पूर्णिमा, कलेश, अभिषेक एवं अन्य छात्र – छात्राएं भी उपस्थित रहे जिनका विशेष सहयोग प्राप्त हुआ अंत मे रेड क्रॉस इकाई की प्रभारी श्रीमती स्वेता जैन एवं राहुल राठौर के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का विशेष आभार व्यक्त किया गया**जिंदगी चुनो तम्बाकू नही*

Chhattisgarh