हमारी कोशिश विद्यार्थियों को अध्ययनशील बनाने की होनी चाहिए -डा पी आर वासुदेव राव

हमारी कोशिश विद्यार्थियों को अध्ययनशील बनाने की होनी चाहिए -डा पी आर वासुदेव राव


(युगान्तर में वार्षिक परीक्षा की तैयारी)

राजनांदगाँव (अमर छत्तीसगढ़)25 फरवरी। युगांतर पब्लिक स्कूल में एकेडमिक रिव्यू जानने के लिए विद्यालय के डायरेक्टर एकेडमिक डा•पी•आर• वासुदेव राव ने विद्यालय के प्राचार्य पी गंगाधरन, चेयरमैन सुरेश अग्रवाल की उपस्थिति में शिक्षक-शिक्षिकाओं की आवश्यक बैठक ली, जिसमें कोरोनाकाल के बाद बच्चों के अध्ययन की स्थिति जानने की कोशिश की गई।

उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के कारण बच्चों का अध्ययन प्रभावित हुआ। हमारी कोशिश यह होनी चाहिए कि हम बच्चों के मन में अध्ययन के प्रति इंटरेस्ट जागृत करे और उन्हें अध्ययनशील बनाए। इसके लिए उन्होंने आगामी वार्षिक परीक्षा को देखते अध्ययन की सामग्री व्यवस्थित करने की सलाह दी। बच्चे विशेष रूप अपनी नोटबुक को व्यवस्थित रखे, जिससे आगामी वार्षिक परीक्षा की तैयारी करने में उन्हें बाधा न हो। इसके लिए शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों की मदद करें। वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्र भी बच्चों की मानसिकता और उनकी क्षमता को देखकर बनाए जाए, जिससे उनको निर्धारित समय में उत्तर लिखने में दिक्कत न हो।
उन्होंने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाएं रिवीजन को भी इंटरेस्टिंग बनाने की कोशिश करें, जिससे आफ लाइन क्लास में उनकी वार्षिक परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से हो जाए। इस सत्र में बच्चे अधिकांश समय घर में रहकर आन लाइन क्लास के माध्यम से अध्ययन किए हैं, इसलिए उनको अध्ययन के दिशा में लाने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। शिक्षक-शिक्षिकाएं इस दिशा में अवश्य कार्य करें। बैठक में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार प्रकट किए, जिसे लागू करने का अनुमोदन डा• पी आर वासुदेव राव ने किया।

Chhattisgarh