राष्ट्रीय सेवा योजना बी प्रमाण पत्र परीक्षा श्री ऋषभ विद्यालय महाविद्यालय में संपन्न

राष्ट्रीय सेवा योजना बी प्रमाण पत्र परीक्षा श्री ऋषभ विद्यालय महाविद्यालय में संपन्न


अकलतरा (अमर छत्तीसगढ़)श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल अकलतरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा 240 घंटे बी प्रमाण पत्र परीक्षा जिला संगठक प्रोफ़ेसर बी के पटेल के निर्देशानुसार लिखित मौखिक डायरी एवं गोत्र ग्राम में किए गए कार्य अनुसार भी प्रमाण पत्र हेतु स्वयं सेवकों का मूल्यांकन किया गया इस परीक्षा में 14 छात्राएं व 14 छात्र कुल 28 स्वयंसेवकों ने परीक्षा में सम्मिलित हुए इस अवधि में स्वयंसेवकों के द्वारा 2 वर्ष में क्या खोया क्या पाया इस पर परिचर्चा हुई एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य समाज सेवाके माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास को चरितार्थ किया ।

इस परीक्षा को सम्मानित करने मेंराष्ट्रीय सेवा योजना सप्ताह का समिति के सदस्य उपस्थित होकर मूल्यांकन कार्य को संपादित किए सर्वश्री डॉ. जे.के.जैन, श्री अंकित जैन, डॉ तृप्ति शुक्ला प्राचार्य, के. डी. वैष्णव जिला सदस्य प्रोफ़ेसर ओमप्रकाश सोनी, कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रंजनी श्रीवास, की चर्चा में वैशाली चौबे,आकांक्षा , निकिता साहू, अरविंद जयसवाल, लक्ष्मीचंद का कैवर्त्य, कृष्णकांत अहीर, अजय वैष्णव, योगेश निर्मलकर, स्वयसेवकों नेअपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर विशेष रूप से श्री विजय कुमार जैन को कोषाध्यक्ष महावीर शिक्षा समिति अकलतरा श्री एस. के. जैन एजुकेटेड इंजीनियर पीडब्ल्यूडी एवं अनुविभागीय अधिकारी पी.एच. उपस्थित थे।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन अंकित जैन सचिव आदरणीय वाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ. श्रीमती तृप्ति शुक्ला द्वारा किया गया।

Chhattisgarh