- दूर-दराज गांव से आये जनसामान्य हुए लाभान्वित, एक ही स्थान पर मिली सभी विभागों की जानकारी
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 01 मार्च 2022। महाशिवरात्रि के अवसर पर छुरिया विकासखंड के ग्राम सांकरदाहरा में शिवनाथ नदी, डालाकसा, घुमरिया एवं चौकी नदी के प्रयाग पर आयोजित मेला में जनसम्पर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही। दूर-दराज गांव से आने वाले श्रद्धालुओं ने मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की, वहीं जनसम्पर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी में शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पत्रिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स का नि:शुल्क वितरण किया गया।
ग्राम सांकरदाहरा के मेले में आस-पास क्षेत्र के नागरिकों एवं ग्रामवासियों ने फोटो प्रदर्शनी में आकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। ग्राम जोंधरा निवासी श्री मनीराम ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर मेला देखने आए हंै। यहां आने पर जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी देखी। उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की योजनाओं के बारे में अवगत हुए। अब विभिन्न योजनओं का लाभ जरूरी लेंगे। उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर सभी विभागों की जानकारी मिल रही है। डोंगरगांव निवासी चेतन साहू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में योजनओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाने से गांव के अंतिम छोर में रहने वाले नागरिकों को भी योजनाओं की जानकारी मिल रही है। जिससे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में मदद मिलेगी। जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी लगाने की पहल सराहनी है।