बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा आज जैन प्रीमियर लीग 2022 का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच आजाद शेर तथा पारस पावर के बीच खेला गया। 1 विकेट से आजाद शेर ने यह मैच जीत लिया।
फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तथा जैन समाज के इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि जैन समाज बच्चों को खेल भावना के लिए जागृत कर उत्साहित करने के लिए अच्छी पहल कर रहा है।
यह जैन समाज के लिए उत्कृष्ट एवं खेल भावना के क्षेत्र में अच्छी पहल होगी फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में जैन समाज के संरक्षक महेंद्र जैन, विनोद जैन, रमेश कुमावत तथा जैन समाज सोशल मीडिया ग्रुप के अरिहंत जैन ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर डा. अरिहंत जैन ,महेंद्र जैन ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित जैन को प्रदान किया। डा. अरिहंत जैन ने बताया कि 3 दिन तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता में जैन समाज की 6 टीमें भाग ले रही है। प्रत्येक दिन 3-3 मैच खेले जाएंगे। 6 मार्च को समापन होगा। इस प्रतियोगिता में महिलाएं एवम बच्चे एक साथ खेल मैदान में उतरे हैं एक पारिवारिक माहौल में 6 टीम के बीच मुकाबला होगा जिसमे हर टीम में 3-3 महिलाएं भी शामिल की गई है।
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा आज पहली बार फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में प्रतियोगिता हो रही है। डा. अरिहंत जैन ने एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया के प्रति आभार जताया और कहा कि जैन समाज के लिए यह पहला अवसर है जब हमारे समाज के लिए प्रिंस भाटिया ने खेल मैदान उपलब्ध कराया। हमारे समाज के खिलाडियों का उत्साह बढ़ेगा । महिलाओं ने कहा कि आज महिलाएं भी किसी से कम नहीं इसलिए पुरषों के साथ मैदान में खेलने उतरी है ।