दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप बिलासपुर द्वारा प्रीमियर क्रिकेट जैन प्रीमियर लीग के पहले दिन आज़ाद शेर, बिरला इंटरनेशनल चैम्प और श्री शुभम राइडर्स ने जीते अपने-अपने मैच

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप बिलासपुर द्वारा प्रीमियर क्रिकेट जैन प्रीमियर लीग के पहले दिन आज़ाद शेर, बिरला इंटरनेशनल चैम्प और श्री शुभम राइडर्स ने जीते अपने-अपने मैच

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप बिलासपुर द्वारा प्रीमियर क्रिकेट मैदान में आयोजित जैन प्रीमियर लीग का जेपीएल के पहले दिन आज़ाद शेर, बिरला इंटरनेशनल चैम्प और श्री शुभम राइडर्स ने अपने-अपने मैच जीते। अमित जैन, शैंकी जैन और रूपेश गोलछा मैन ऑफ द मैच रहे ।

आज़ाद शेर के कप्तान अंशुल जैन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज़ाद शेर के गेंदबाजों आशीष जैन और पराग जैन की सधी हुई गेंदबाजी से पारस पावर को खुल रन बनाने का मौका नहीं दिया और निर्धारित 8 ओवरों में 58 रन ही बना पाई। 59 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी आज़ाद शेर की शुरुआत अच्छी रही। प्रतियोगिता के नियमानुसार खेल के पहले पूरे दो ओवर महिला खिलाड़ी ही बल्लेबाजी करेगी और महिला खिलाड़ी ही गेंदबाजी करेगी। दो ओवर तक महिला खिलाड़ी जितने बार ऑउट होंगी, टीम के स्कोर से उतनी बार दो-दो कटेंगे। नियमानुसार आज़ाद शेर की तरफ से महिला बल्लेबाजों सपना जैन, मोना जैन और स्मिता जैन ने शुरू दो ओवर में 13 रन जोड़े। पराग जैन ने 14 रनों का योगदान दिया। सचेन्द्र जैन ने नाबाद 12 रन और अमित जैन ने 8 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाकर आज़ाद शेर को 3 गेंद पहले ही जीत दिलवाई। अमित जैन को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच बिरला इंटरनेशनल चैम्प और वर्धमान इलेवन के मध्य खेला गया। वर्धमान इलेवन के कप्तान गौरव जैन ने टॉस जीतकर बिरला इंटरनेशनल चैम्प को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बिरला इंटरनेशनल चैम्प ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में ताबड़तोड़ 93 रन बनाए। बिरला इंटरनेशनल चैम्प की तरफ से कप्तान विशाल जैन ने 14 रन और शैंकी ने 14 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर टीम को बहुत ही मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया। 94 रनों का पीछा करने उतरी वर्धमान इलेवन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुरू दो ओवरों में महिला खिलाड़ी कई बार रन आउट हो गईं और निर्धारित 8 ओवरों में 51 रन ही बना पाई। वर्धमान इलेवन की तरफ से मयंक जैन ने 28 रनों की नाबाद पारी खेली लेकिन अपनी टीम की हार को नहीं रोक पाए और बिरला इंटरनेशनल ने यह मैच 42 रनों से जीत लिया। शैंकी को उनके हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता का तीसरा और पहले दिन का आखिरी मैच पारस पावर और श्री शुभम राइडर्स के मध्य खेला गया। पारस पॉवर के दलनायक संदीप जैन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पारस पावर का यह फैसला गलत साबित हुआ और श्री शुभम राइडर्स के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 86 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। श्री शुभम राइडर्स की तरफ से रूपेश गोलछा ने नाबाद 27 रनों एवं सुयश जैन ने नाबाद 21 रनों का योगदान दिया। श्री शुभम राइडर्स के गेंदबाज रूपेश गोलछा ने 83 रनों का पीछा करने उतरी पारस पावर टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया और पारस पावर की पूरी टीम मात्र 14 रनों पर ऑल आउट हो गयी। इस तरह श्री शुभम राइडर्स ने यह मैच एकतरफा जीत लिया।
श्री शुभम राइडर्स के रूपेश गोलछा को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
पारस पावर अपने दोनों मैच हारकर जेपीएल से बाहर हो गयी और पहले ग्रुप से आज़ाद शेर और श्री शुभम राइडर्स ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

जैन सोशल ग्रुप का यह प्रयास समाज के लोगों में छिपी प्रतिभा को बाहर लाना है। इसलिए इस प्रतियोगिता में हारने वाली टीम की तरफ से अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को भी प्लेयर ऑफ मैच प्रदान किया जा रहा है। आज के तीन मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे- पारस पावर से स्वर्णिम जैन, वर्धमान इलेवन से मयंक जैन एवं पारस पावर से अनुष्का जैन।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी तीन मैच खेले जाएंगे।

Chhattisgarh