बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप द्वारा आयोजित जैन प्रीमियर लीग के दूसरे दिन खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए बिलासपुर नगम निगम के महापौर रामशरण यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महापौर ने इस तरह के पारिवारिक आयोजन के लिए दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप की बहुत सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से पूरा परिवार, पूरा समाज, बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलायें सभी एक साथ एक मंच पर आ रहे हैं, इससे परस्पर सौहार्द बढ़ता है। उन्होंने जैन समाज की इस पहल को सभी धर्म और समाज के लिए एक आदर्श पहल बताया और कहा कि ऐसे आयोजन आगे भी होते रहने चाहिए।
दूसरे दिन का पहला मैच वर्धमान इलेवन और बाहुबली वारियर्स के मध्य खेला गया। वर्धमान इलेवन के कप्तान गौरव जैन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। बाहुबली वारियर्स की पूरी पारी 73 रनों पर ऑल आउट हो गई। बाहुबली वारियर्स की तरफ से मयंक जैन ने 10 रन और कुलदीप जैन ने 20 रनों की पारी खेली। वर्धमान इलेवन की तरफ से रितेश जैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए। जवाब में उतरी वर्धमान इलेवन की शुरुआत अच्छी नहीं रही, मयंक जैन ने 3 विकेट लेकर वर्धमान इलेवन की कमर तोड़ दी और उनके 6 खिलाड़ी जल्दी आउट हो गए। टीम की हार लगभग तय लग रही थी, ऐसे में टीम के कप्तान गौरव जैन और रितेश जैन ने संयम से खेलते हुए मैच को अपने पक्ष में कर लिया। गौरव जैन ने 15 गेंदों में नाबाद 24 रन और रितेश जैन ने 13 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 37 रन बनाकर टीम को एक विकेट से जीत दिलवाई। रितेश जैन को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।
दिन का दूसरा मैच आज़ाद शेर और श्री शुभम राइडर्स के मध्य खेला गया। आज़ाद शेर के कप्तान अंशुल जैन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज़ाद शेर की ओर से कप्तान अंशुल जैन ने 11 रनों की पारी खेली और पराग जैन ने 13 गेंदों में नाबाद 24 बनाये। श्री शुभम राइडर्स के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए 51 रनों पर ही रोक दिया। श्री शुभम राइडर्स की तरफ से रूपेश गोलछा ने 1 विकेट लिए। 52 रनों का पीछा करने उतरी श्री शुभम राइडर्स ने छठवें ओवर में ही 52 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। श्री शुभम राइडर्स की तरफ से पुनीत जैन ने 15 रन बनाए। रूपेश गोलछा ने 13 गेंदों में नाबाद 26 रनों की पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया।
दिन का तीसरा और आखिरी मैच बाहुबली वारियर्स और बिरला इंटरनेशनल चैम्प के बीच खेला गया। बिरला इंटरनेशनल चैम्प के कप्तान विशाल जैन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। आदि ने 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 54 रन बनाकर टीम का स्कोर 95 रन तक पहुँचा दिया। बाहुबली वारियर्स की तरफ से कुलदीप ने 2 विकेट और स्वप्निल एवं भूपेंद्र जैन ने 1 एक-एक विकेट लिए।
बिरला इंटरनेशनल चैम्प की सधी हुई गेंदबाजी ने बाहुबली वारियर्स को खुलकर रन बनाने का मौका नहीं दिया और निर्धारित 8 ओवरों के पहले ही पूरी टीम 52 रन बनाकर आउट हो गयी। बिरला इंटरनेशनल चैम्प की तरफ से रितिक जैन ने 2 विकेट और संयम जैन तथा विशाल जैन ने एक-एक विकेट लिए। आदि जैन को उनकी विस्फोटक पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
जैन सोशल ग्रुप ने अपनी इस अनूठी प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच के अलावा हर मैच में हारने वाली टीम की तरफ से अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को भी प्लेयर ऑफ मैच देने का निर्णय लिया है। आज के तीन मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे- बाहुबली वारियर्स से मयंक जैन, आज़ाद शेर से पराग जैन एवं बाहुबली वारियर्स से स्वप्निल जैन।
प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन पहला सेमीफाइनल वर्धमान इलेवन और श्री शुभम राइडर्स के मध्य खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल आज़ाद शेर और बिरला इंटरनेशनल चैम्प के बीच होगा। इसी दिन दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम के मध्य फाइनल मैच खेला जाएगा।
पूरे मैच के सफल आयोजन में फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी की तरफ से अंपायर के रूप में लोव्यम राजपूत, अक्षय कुमार, आलोक और करण कुलदीप कुर्रे ने, स्कोरर के रूप में विवेक और आर.के.राव ने तथा मैदान रखरखाव में सुशील और दीपक ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप ने फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के संचालक प्रिंस भाटिया और उनकी पूरी टीम के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।