जैन प्रीमियर लीग फाइनल मुकाबला संपन्न……श्री शुभम राइडर्स विजेता एवं आज़ाद शेर उपविजेता ट्रॉफी से सम्मानित

जैन प्रीमियर लीग फाइनल मुकाबला संपन्न……श्री शुभम राइडर्स विजेता एवं आज़ाद शेर उपविजेता ट्रॉफी से सम्मानित

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप बिलासपुर द्वारा आयोजित जैन प्रीमियर लीग के आखिरी दिन के मैच के शुभारंभ में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ योगा आयोग के सदस्य और बिलासपुर नगर निगम के विनोबा नगर वार्ड के पार्षद रविन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। श्री सिंह ने मैदान में सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने जैन सोशल ग्रुप के इस अनूठे आयोजन की काफी सराहना की और आगे भी तरह के आयोजन को जारी रखने की अपील की।


जेपीएल के आखिरी दिन पहला सेमीफाइनल वर्धमान इलेवन और श्री शुभम राइडर्स के मध्य खेला गया। वर्धमान इलेवन के कप्तान गौरव जैन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। श्री शुभम राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरों में 90 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। श्री शुभम राइडर्स की तरफ से पुनीत जैन ने 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 49 रन बनाए। वर्धमान इलेवन की तरफ से कप्तान गौरव जैन, रितेश जैन और मयंक जैन ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में उतरी वर्धमान इलेवन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। श्री शुभम राइडर्स की तरफ से रूपेश, पंकज और पुनीत ने अपने ओवरों में वर्धमान इलेवन के प्रारंभिक बल्लेबाजों को जल्द ही पवेलियन लौटा दिया, इससे वर्धमान इलेवन की टीम दबाव में नज़र आने लगी। टीम की हार लगभग तय लग रही थी, ऐसे में टीम की हार को बचाने की जिम्मेदारी पुनः टीम के कप्तान गौरव जैन और रितेश जैन पर आई, इस जोड़ी ने पिछले मैच में टीम को जीत दिलाई थी। दोनों बड़े ही संयम से टीम को मजबूत स्थिति में ले जा रहे थे, लेकिन तभी रितेश जैन एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए और पूरी टीम 67 रन पर आउट हो गयी। इस जीत के साथ ही श्री शुभम राइडर्स फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी। पुनीत जैन को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।

जेपीएल का दूसरा सेमीफाइनल आज़ाद शेर और बिरला इंटरनेशनल चैम्प के मध्य खेला गया। बिरला इंटरनेशनल चैम्प के कप्तान विशाल जैन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बिरला इंटरनेशनल चैम्प की ओर से कप्तान विशाल जैन ने नाबाद 20 रन और आदि जैन ने नाबाद 21 की पारी खेली, लेकिन आज़ाद शेर के गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के कारण बिरला इंटरनेशनल चैम्प निर्धारित आठ ओवर में 76 रन ही बना पाई। 77 रनों का पीछा करने उतरी आज़ाद शेर ने संयम और सूझबूझ से खेलते हुए 4 गेंद रहते यह मैच जीत लिया। आज़ाद शेर की तरफ से कप्तान अंशुल जैन ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली और आशीष जैन ने नाबाद 25 रन बनाए। आज़ाद शेर के कप्तान अंशुल जैन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

जेपीएल का फाइनल श्री शुभम राइडर्स और आज़ाद शेर के बीच खेला गया। फाइनल मैच में टॉस श्री शुभम राइडर्स ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। श्री शुभम राइडर्स ने कप्तान शुभम जैन की नाबाद 25 और रूपेश गोलछा की नाबाद 23 रनों की पारी की बदौलत 63 रनों का लक्ष्य आज़ाद शेर को दिया। जवाब में उतरी आज़ाद शेर की पूरी टीम 32 रनों पर ऑल आउट हो गयी और इस तरह आज़ाद शेर को जेपीएल की उपविजेता ट्रॉफी से ही संतोष करना पड़ा। श्री शुभम वारियर्स के कप्तान शुभम जैन को उनके आल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

जैन सोशल ग्रुप अपनी इस अनूठी प्रतियोगिता के हर मैच में मैन ऑफ द मैच के अलावा हारने वाली टीम की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को भी प्लेयर ऑफ मैच प्रदान कर रही है। आज के पहले सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार वर्धमान इलेवन के कप्तान गौरव जैन को, दूसरे सेमीफाइनल में बिरला इंटरनेशनल चैम्प के आदि जैन को और फाइनल में आज़ाद शेर के कप्तान अंशुल जैन को प्रदान किया गया।

फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर के सांसद अरुण साव उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि जैन सोशल ग्रुप का इस तरह का पारिवारिक आयोजन पूरे शहर के लिए एक मिसाल है, उन्होंने कहा कि जैन समाज शुरू से ही धार्मिक कार्यक्रम, समाज सेवा और परमार्थ के लिए जाना जाता है, और इस तरह के आयोजन से पूरे शहर में जैन समाज की एक अलग ही पहचान बनी है। उन्होंने पूरे समाज की भूरी-भूरी प्रशंसा की औऱ विभिन्न श्रेणी के विजेताओं को पुरस्कृत किया। हर श्रेणी में दो-दो पुरस्कार दिए गए। एक ओवरऑल श्रेणी पुरुषों की और दूसरी श्रेणी महिलाओं और बच्चों की। इस कड़ी में पुरुष श्रेणी में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार रूपेश गोलछा को एवं महिला/ बच्चे की श्रेणी में वंशिका जैन को मिला। जेपीएल के श्रेष्ठ बैट्समैन का पुरस्कार आदि जैन को एवं महिला/ बच्चे की श्रेणी में यह पुरस्कार आरु जैन को दिया गया।
जेपीएल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार रूपेश गोलछा को मिला और महिला/ बच्चों की श्रेणी में रितिका जैन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज घोषित की गई। सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक आज़ाद शेर के पराग जैन को चुना गया, साथ ही महिलाओं/ बच्चों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार वर्धमान इलेवन की प्रिया जैन को मिला।

Chhattisgarh