लखोली प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता… ब्राम्हण पारा वार्ड विजेता एवं शंकरपुर वार्ड उप विजेता रही ं

लखोली प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता… ब्राम्हण पारा वार्ड विजेता एवं शंकरपुर वार्ड उप विजेता रही ं

जितेन्द्र मुदलियार ने बांटे पुरुस्कार

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) स्थानीय लखोली मिनी स्टेडियम में आयोजित लखोली प्रीमियर लीग वार्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला ब्राम्हण पारा वार्ड एवं शंकरपुर वार्ड के मध्य खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्राम्हण पारा की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुये निर्धारित 10 ओवर में 129 रन बनाये एवं लक्ष्य का पीछा करने उतरी शंकरपुर टीम के खिलाड़ियों ने ताबड़तोड बल्लेबाजी कर मैच को रोमांचक बनाया किंतु लगातार विकेट खोने के कारण शंकरपुर की टीम निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच पायी और संघर्ष पूर्ण मुकाबला को जीतकर ब्राम्हण पारा की टीम विजेता तथा शंकरपुर वार्ड की टीम उप विजेता ट्रॉफी हासिल करने में सफल रहीं


फायनल मुकाबला एवं पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जितेन्द्र मुदलियार अध्यक्ष युवा आयोग छ.ग. विशेष अतिथि गुरबेज सिंह माखीजा, ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस एवं मनीष साहू पार्षद वार्ड 32 की गरिमामई उपस्थिति में प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। बेस्ट बैट्समेन – विकास सागर, बेस्ट बालर – हिमांशु ठावरे, बेस्ट कैच – मोन्टू फायनल मुकाबला के लिये मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरिज का पुरुस्कार शशांक सोनी ब्राम्हण पारा टीम को दिया गया ।


मुख्य अतिथि जितेन्द्र मुदलियार द्वारा विजेता टीम को शानदार ट्रॉफी एवं 31 हजार रूपए नगद तथा उप विजेता टीम को भी ट्रॉफी व 15 हजार रूपए नगद राशि पुरस्कार प्रदान किया गयाl
क्रिकेट प्रतियोगिता फायनल मुकाबला के दौरान चीयर लीडर (परी) रहीं आकर्षण का केन्द्र, आयोजन समिति द्वारा खिलाड़ियों एवं दर्शकों के मनोरंजन के लिये मैदान में चीयर लीडर की व्यवस्था किया गया था जिसका सभी नें भरपूर आनंद लिया। फायनल मुकाबले में अपने कला से शानदार समां बांधने के लिये कलाकार पारो व रंजिता को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष शहनवाज़ खान ऊर्फ शानू, राजेन्द्र साहू, प्रिंस राजपूत, उमेश साहू, मुन्नू पांडेय, धर्मेन्द्र साहू, विकास सिन्हा, भावेश राजपूत, विरेन्द्र सिन्हा, शादाब गोरी द्वारा मंचस्थ अतिथियों का आत्मिय स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्य अतिथि श्री मुदलियार द्वारा लखोली क्षेत्र में शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने एवं क्षेत्र में क्रिकेट खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये जांबाज़ क्रिकेट क्लब लखोली की सराहना करतें हुये क्षेत्र में खेल एवं खिलाड़ियों की उज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं व्यक्त किया गया l

Chhattisgarh