राजनांदगव। (अमर छत्तीसगढ़) नगर सहित जिले में कम्युनिटिंग पुलिसिंग एवं नशा उन्नमुलन कार्यक्रम के तहत पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ‘निजात अभियान’ जिले के पुलिस चौकी सुरगी में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन सिंह चंद्राकर के नेतृत्व में चौकी सुरगी स्टाफ द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग द्वारा नशा उन्नमुलन कार्यक्रम के तहत दर्जन भर गांवों में अभिव्यक्ति एप की जानकारी दी जा रही है। इसी तारतम्य में सुरगी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरदी, भंवरमरा, भर्रेगांव, जंगलेसर, मोखला व सुरगी इत्यादि गांवों मेें ‘निजात अभियान’ के तहत विस्तार से जानकारी थाना प्रभारी श्री चंद्रकार द्वारा दी जा रही है। निजात अभियान के समन्वयक राकेश वर्मा जहां आयोजन व कार्यक्रमों स्थलों में सक्रिय है वहीं विभाग के एएसआई कमलेश सिंह बनाफर, प्रधान आरक्षक सुश्री लीला चंद्राकर व पूरा स्टॉफ विभिन्न ग्रामों में आयोजित निजात अभियान को जन सामान्य तक ले जा रहे हैं। ग्राम पंचायत भर्रेगांव की सरपंच एकता चंद्राकर पंच केवल साहू हरदी व पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामवासियों, महिला समूह द्वारा थाना प्र्रभारी चेतन चंद्राकर का आत्मीय स्वागत भी कर रहे हैं।
सुरगी पुलिस चौकी प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित निजात अभियान नशा मुक्ति के लिए लिये जा रहे सामूहिक संकल्प व अभिव्यक्ति एप की जानकारी दे रहे हैं। श्री चंद्राकर ने बताया कि निजात अभियान के तहत धामनसरा, भर्रेगांव सहित विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं, शिक्षक भी भाग ले रहे हैं।
चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने धामनसरा, भर्रेगांव, हरदी, भंवरमरा, जंगलेसर, मोखला, सुरगी आदि में आयोजित ‘निजात अभियान’ को संबोधित करते हुए उपस्थितजनों को विशेषकर छात्र- छात्राओं, शिक्षकों को संबोधित करते हुए विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति के तहत नशीले पदार्थ अर्थात ड्रग्स, गांजा, अफीम, शराब, सरीन, नशीले टेबलेट आदि का उपयोग नहीं करें तथा कोई भी व्यक्ति इस प्रकार नशील पदार्थ का उपयोग करता है तो इसकी जानकारी पुलिस को दी जावे। श्री चंद्राकर ने इस अवसर पर निजात अभियान कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मोबाइल फोन से सोशल मीडियम के माध्यम से होने वाले सायबर क्राइम, एटीएम फ्राड, विधिक जानकारी, यातायात के नियमों के बारे में तथा महिला संंबंधित अपराध जैसे घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, गुड टच, बेड टच, पाक्सो एक्ट आदि की शिकायत अभियक्ति एप के माध्यम से प्रेषित करने के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए काफी बारिकी से समझाया गया। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों तथा ग्रामीणजनों ने पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहाना की। तथा इस अभियान के हिस्सा बनने नशा मुक्ति हेतु इस अभियान की सराहना की तथा सामुहीक रूप से संकल्प भी लिया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस चौकी द्वारा लोगों को जागरूक करने विभिन्न प्रचार प्रसार माध्यमों से ‘निजात अभियान’ की विस्तृत जानकारी लोगों को देते हुए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। तथा लोग भी अभीव्यक्ति ऐप की जानकारी को बारिकी से समझने के लिए तत्पर दिख रहे हैं। निजात अभियान के कोआर्डिनेटर, राकेश वर्मा भी अभियान को जनजन तक पहुंचाने के लिए नियमित रूप से सक्रिय दिख रहे हैं। ग्रामवासी भी अभियान का स्वागत, प्रसन्न्ता कर रहे हैं। चौकी प्रभारी चंद्राकर का सम्मान भी कर रहे हैं।