डेढ़ करोड़ का फर्जीवाड़ा करने वाला शातिर आरोपी के अन्य तीन साथियों को राजनांदगांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर, भेजा गया जेल

डेढ़ करोड़ का फर्जीवाड़ा करने वाला शातिर आरोपी के अन्य तीन साथियों को राजनांदगांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर, भेजा गया जेल

दीगर प्रान्त महाराष्ट्र के हैं, करोड़ों रूपये के फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी
एक साथ मिलकर फर्जीवाड़ा के घटना को देते थे अंजाम
विवरण :- मामले के मुख्य आरोपी सचिन वानवे द्वारा एयर टिकट, बुकिंग, होटल बुकिंग आदि के नाम से रेजर पे गेटवे/ पेयुमनी गेटवे के माध्यम से फर्जीवाड़ा कर एबिस कंपनी को 1,44,56,190/- रूपय आर्थिक नुकसान पहूंचाने से, दिनांक 19/02/22 को प्रार्थी अभिषेक त्रिपाठी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 94/2022 धारा 408, 467, 468, 471 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया तथा सम्पूर्ण प्रकरण से जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह एवं अति पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा को अवगत कराया जाकर, मार्गदर्शन प्राप्त किया गया तथा नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशानिर्देशानुसार तथा थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक शिवेन्द्र राजपुत के नेतृत्व में प्रकरण के मुख्य आरोपी सचिन वानवे को विधिवत गिरफ्तर कर ज्युडिशिलय रिमाण्ड पर भेजा गया था।
मामले में संलिप्त अन्य आरोपीगण जो सूचना दिनांक से फरार होकर दीगर प्रान्त में जाकर छुपे हुये थे, निरीक्षक शिवेन्द्र राजपुत के नेतृत्व गठित टीम द्वारा लगातार उनकी पता तलाश किया जा रहा था, गठित टीम द्वारा दीगर प्रान्त महाराष्ट्र के गांदिया व भण्डारा से आरोपीगण (1) चिराग पिता कमल कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी ममता नगर गली नं0 03 थाना कोतवाली राजनांदगांव, (2) निखिलेश बंजारी पिता यशवंत बंजारी उम्र 31 वर्ष निवासी मेठा रोड आजाद वार्ड भण्डारा, (3) उत्सव चौधरी पिता रतन चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी गोंदिया को हिरासत में लेकर पुलिस थाना लालबाग लाया गया तथा पूछताछ पर आरोपीगणों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुये मुख्या आरोपी सचिन वानवे के साथ मिलकर धोखाधड़ी किये गये राशि को अपने-अपने खातों में लेकर अफरा-तफरी कर आपराधिक षड्यंत्र करना बताये जिन्हे विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

         सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक शिवेन्द्र राजपुत, उप निरी संजय नाग, देवसिंह मार्को,मनीष मानिकपुरी,  सूर्यकान्त सोनकर,सुनील उपाध्याय, भोला राम यादव, जागेश्वर साहू की सराहनीय भूमिका रही।
Chhattisgarh