बिलासपुर । श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ समाज के द्वारा परम पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 2021 का मंगलवार को बड़ी संख्या में समाज के लोग सुबह भगवान महावीर जन्म वाचन को बड़े ही धूमधाम से मनाया। विशेष शांति कलश की पूजा, सामायिक, कल्प सूत्र, भक्ति हुए । शाम को प्रतिक्रमण एवं रात्रि में 108 दिए से महा आरती की गई ।
जैन समाज के अमरेश जैन ने बताया कि पर्युषण महापर्व के मंगलवार को तारबाहर स्थित चोपड़ा भवन में भगवान महावीर का जन्म वाचन मनाया गया । सुबह एवं रात्रि में विशेष पूजा की के साथ 14 स्वप्नों की बोली लगाई गई । पूजन वेशभूषा धारण कर स्तवन कुलनायक पूजा, शांति कलश पूजा, मंगल दीपक सहित कई धार्मिक आयोजन संपन्न हुए । समाज की श्रीमती ज्योति चोपड़ा एवं श्रीमती शोभा मेहता द्वारा कल्प सूत्र का वाचन किया गया । उसके पश्चात रात्रि में जैन समाज के श्रावक एवं श्राविकाओं ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर पूरे माहौल को भक्ति मय बना दिया ।
इस अवसर पर विमल चोपड़ा, संजय चोपड़ा, इंदरचंद बैद, संगीता भयानी, निशा भयानी, ज्योति भयानी, वैभव चोपड़ा, अमरेश जैन, पूर्णिमा सुराणा, निशी चोपड़ा, अंकिता पुंगलिया, पुष्पा बैद, अंजलि मेहता, भव्या, राशि, इच्छा, मौली, नक्श, महावीर, पंखुड़ी, दर्श, जिगर, प्रखर, अदित सहित समाज के लोग उपस्थित थे ।
महावीर जन्म वाचन महोत्सव मे लगी 14 स्वप्नों की बोली
पर्युषण महापर्व के पांचवे दिन चोपड़ा भवन तारबाहर में भगवान महावीर स्वामी के जन्म उत्सव मनाया गया। 14 स्वप्नों की बोली लगाई गई । श्वेत हस्ती की बोली पतासी बाई सुभाष श्रीश्रीमाल, श्री वृषभ की बोली कचरीबाई प्रवीण रूपेश गोलछा, श्री केसरी सिंह की बोली इंदरचंद शितेष बैद, श्री लक्ष्मी जी की बोली कांता नीरज उषा सेंडे, श्री पुष्पमाला विमल वैभव विवेक चोपड़ा, श्री सूर्यमंडल की बोली हीरचंद संजीव चोपड़ा, श्री चंद्र मंडल सतीश आशीष सुराना, श्री महाध्वज की बोली नरेंद्र तुषार अमित मेहता, श्री कुंभ सतीश आशीष सुराना, श्री पदम सरोवर रमेश शशि भयानी, श्री देव विमान अशोक अविनाश चोपड़ा, श्री क्षीरसागर हंसराज संजय कोठार, श्री रत्नों की राशि दिनेश मनोज प्रवीण कोचर ने बोली लगाई । 14 स्वप्नों के अलावा श्री मुनीम जी एवं भगवान को पालने में बिठाने की बोली, पालना झुलाने की बोली, डंका बजाने की बोली जिग्नेश मनोज शाह परिवार, मंगल दीपक संतोष किरण चोपड़ा परिवार को लाभ मिला ।