राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) । देश की विभिन्न खेलो इंड़िया की बास्केटबॉल एकेड़मी में चयन के लिए नेशनल खिलाड़ियों का असेसमेंट केम्प का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव में आगामी 20 से 26 मार्च तक आयोजित किया गया है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं हॉई परफार्मेंस मेनेजर के राजेश्वर राव ने बताया कि यह केम्प जिलाधीश तारन प्रकाश सिंहा जी के मार्गदर्शन में दो चरणो में लगाया जावेगा। प्रथम चरण में यह केम्प बालक वर्ग के लिए 20 से 22 मार्च तक 2022 तक होगा । इस केम्प के लिए बालको को 19 मार्च को राजनांदगांव में अपनी उपस्थिति देनी होगी। द्वितीय चरण में बालिकाओं के लिए केम्प दिनांक 24 से 26 मार्च तक आयोजित है। इस केम्प के लिए बालिका खिलाड़ियों को 23 मार्च को अपनी उपस्थिति देना होगी। उक्त असेसमेंट केम्प खेलो इंड़िया की दी हुई गाईड़लाईन के अनुसार आयोजित होगा। इस केम्प के पश्चात चयनीत खिलाड़ियों का एज वेरीफिकेशन टेस्ट होगा। अंतिम रूप से चयनीत खिलाड़ियों को खेलो इंड़िया की एक्रेड़िएटेड़ एकेड़मी में प्रवेश दिया जावेगा। चयनीत खिलाड़ियों पर भारत सरकार 6 लाख 28 हजार रू0 सालाना खर्च करेगा। इसमें से 1.20 लाख रू0 खिलाड़ियों को पॉकेटमनी के रूप में दी जावेगी। इस असेसमेंट केम्प में 39 बालक एवं 33 बालिका खिलाड़ी भाग लेंगें। चयनीत खिलाड़ियों को सुचना खेलो इंड़िया सेक्रेट्रिएट द्वारा भेजी जा चुकी है।
इस केम्प में जुनियर भारतीय टीम के सभी संभावित खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।