भैरव शोसायटी में रविवार को बच्चो के तृतीय धार्मिक शिविर का आयोजन

भैरव शोसायटी में रविवार को बच्चो के तृतीय धार्मिक शिविर का आयोजन

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) श्री सिमंधर स्वामी जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में रविवार को बच्चो के तृतीय धार्मिक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चो को मंजु कोठारी ने “प्रभु वीर को भगवान महावीर नाम किसने दिया और क्यो?” इस बात को बच्चो को बहुत ही सरल ढंग से कहानीयो के माध्यम से बताया ।

वही प्रसन्न चोपड़ा ने जीवन जीने की कला मे – सुखो को शेयर , दुखो को बियर व सद्गुणो को केयर करें इन तीन बिंदुओ से बच्चो मे कहानी के माध्यम से समझाया, शिविर मे नवकारमंत्र के नौ पद गेम भी खेलाया गया । जिसमे लाभ्या लोढा, अर्हम मांडोर , युक्ता गोलछा, हर्ष गोलछा ने प्राईज प्राप्त किया । शिविर के लाभार्थी संतोष सरला बैद‌ परिवार रायपुर रहे ।
शिविर मे मंच संचालन- नन्दा बरमठ ने किया । ललिता जैन, पूजा जैन, मयूरी गोलछा स्तुति जैन ने कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Chhattisgarh