भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के लिए बिलासपुर सकल जैन समाज की 29 को बैठक

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के लिए बिलासपुर सकल जैन समाज की 29 को बैठक

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) जैसा कि हम सभी को विदित है इस वर्ष भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव* 14 अप्रैल 2022 (गुरुवार) को है।

जैन सभा अध्यक्ष वीर कुमार‌ जैन ने बताया कि विगत दो वर्षों से कोरोना संक्रमण एवं उसकी रोकथाम के लिए जारी दिशानिर्देशों के कारण इस महोत्सव को सामूहिक रूप से आयोजित नहीं कर पाए हैं।

भगवान महावीर के आशीर्वाद से अब स्थिति सामान्य है। अतः इस बार भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को भव्य रूप से आयोजित किया जाना है। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने का विचार बिलासपुर जैन समाज कर रहा है।

अतः इन कार्यक्रमों को मूर्त रूप देने तथा व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा हेतु सकल जैन समाज बिलासपुर (दिगम्बर समाज, श्वेतांबर समाज, तेरापंथ समाज, गुजराती समाज, स्थानकवासी आदि सभी) की एक आवश्यक बैठक दिनाँक 29/03/2022 दिन मंगलवार को रात्रि 8:00 बजे से क्रांतिनगर जैन मंदिर के नायक हाल में आयोजित की जा रही है ।

सभी पंथ कै अध्यक्षों ने साधर्मी बन्धुओं से आव्हान किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस बैठक में शामिल होकर जन्म कल्याणक महोत्सव को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दें ।

सभी महिला मंडल, वीर सेवा दल, भारतीय जैन संगठना, जैन सोशल एक्टिविटि ग्रुप अन्य सभी दल / मंडल एवम् बिलासपुर जैन समाज के कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का बैठक में उपस्थित होंगे ।

Chhattisgarh