मोटरसाइकिल के पार्ट्स को अवैध रूप से रखने वाले के विरुद्ध की गई कार्यवाही

मोटरसाइकिल के पार्ट्स को अवैध रूप से रखने वाले के विरुद्ध की गई कार्यवाही

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं अत्यधिक होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिला की उपरोक्त आरोपी अलग-अलग स्थानों में मोटरसाइकिल के पार्ट्स को बेचने की फिराक में है जिसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को दी गई जिनसे कड़े निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्नेहिल साहू मैम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली प्रदीप आर्य द्वारा कल्लू बड़ा खपरगंज में रेड कार्रवाई की गई ।

जिस पर उपरोक्त आरोपियानो को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपियों के कब्जे से 10 नग अलग-अलग मोटरसाइकिल का टंकी, 4 नग मोटरसाइकिल का एल आई विल, 4 नग रिंग वाला व्हील 1 नग मोटरसाइकल का साइलेंसर 26 नग साकप ,मोटरसाइकल का केरियल तथा पेट्रोल लॉक , 8क्रैंक 2 टी , मोटरसाइकिल का इंजन हेड पांच नाग एक पुराना कूलर, मोटरसाइकिल का सेल्फ6 नग तथा अन्य कबाड़ी सामान
कुल जुमला कीमती लगभग 48600
जप्त किया गया उपरोक्त आरोपि को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

विशेष योगदान

थाना प्रभारी कोतवाली प्रदीप आर्य, उप निरीक्षक रविंद्र यादव, मनीष कांत प्रधान आरक्षक संतोष केरकेट्टा आरक्षक गोकुल जांगड़े प्रेम सूर्यवंशी अजय शर्मा रंजीत खरे रंजीत खांडे इंद्रजीत पटेल अनिल डे कमलेश सूर्यवंशी सुभाष मरावी रवि राजपूत रवि शर्मा , प्रेम सूर्यवंशी महिला आरक्षक प्रियंका सिंह आदि का विशेष योगदान रहा

Chhattisgarh