मां कर्मा की झांकी के साथ विशाल शोभायात्रा मे उमड़े साहू समाज

मां कर्मा की झांकी के साथ विशाल शोभायात्रा मे उमड़े साहू समाज


राजनांदगांव,(अमर छत्तीसगढ़)
– जिला साहू संघ राजनांदगांव द्वारा जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू के मार्गदर्शन मे समाज की अधिष्ठात्री देवी भक्त माता कर्मा जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे हजारो की संख्या मे महिलाए सिर मे कलश लेकर झूमते नजर आए।वही बड़ी संख्या मे समाज के पदाधिकारी, युवा, महिलाए व वरिष्ठजन भी शोभायात्रा मे शामिल हुए। जय कर्मा, जय राजिम की नारे व धुन पर सामाजिकजन थिरकते रहे। समाज द्वारा शोभा यात्रा मे झांकी निकाली गई जिसमे भक्त माता कर्मा द्वारा भगवान श्रीकृष्ण को खिचडी खिलाते हुए मुवमेंट के माध्यम से दिखाया गया जो आकर्षण का केन्द्र रहा।
शोभायात्रा मे समाज के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। डोंगरगांव विधायक व छग राज्य ग्रामीण एवं पिछडा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू सहपरिवार शोभायात्रा मे शामिल हुए। इसी तरह जिला पंचायत अध्यक्ष गीताघासी साहू, डोंगरगांव जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू, जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू, इंदुमति साहू सहित जिला जनपद ,पंचायत व नगर के प्रतिनिधि भी बडी संख्या मे शामिल हुए।

जिला अध्यक्ष कमल किशोर साहू, महामंत्री अमरनाथ साहू, उपाध्यक्ष नीरा साहू, डीडी साहू, जिला पदाधिकारी शैलेन्द्र साहू, हेमंत साहू, भुवाल साहू, चुम्मन साहू, भागवत साहू, मदन साहू, मनमोहन साहू ,नरेश गंजीर ,तारा साहू, पूर्णिमा साहू, सरिता साहू, सुमन साहू, कुलेश्वर साहू, गीता साहू, आदि प्रमुखजनो द्वारा शोभायात्रा की अगुवाई किया। जिला साहू सदन मे सुबह 10 बजे पूजा अर्चना कर खिचड़ी का महाप्रसाद भोग लगाकर माँ कर्मा मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा निकली जो इंदिरा नगर चौक, हीरामोती लाईन, भारतमाता चौक, आजाद चौक, गुडाखु लाईन, जूनी हटरी, मानव मंदिर चौक, दुर्गा चौक, गौरव पथ होते पुनः जिला चिकित्सालय के पास अपरान्ह 3 बजे साहू सदन सभा स्थल पंहुचे।
जिला साहू सदन के खचाखच भरे सभा स्थल मे मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ माँ कर्मा की पूजा अर्चना के साथ हुआ, जिसमे विधायक दलेश्वर साहू, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, खुज्जी विधायक श्रीमति छन्नी चंदू साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति गीता घासी साहू, पूर्व विधायक द्वय भोलाराम साहू व खेदूराम साहू, जिला पंचायत सदस्यगण घम्मन साहू,विप्लव साहू, श्रीमति इन्दुमति साहू, डोंगरगाव जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू, मोतीलाल साहू, विष्णु साव, डा निरेन्द्र साहू, मंचस्थ थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डोंगरगाव विधायक दलेश्वर साहू ने कहा मां कर्मा को आदर्श मानकर साहू समाज सबको साथ लेकर चलने का संकल्प लिया है इसे हम सबको पालन करना है। श्रीमति गीता घासी साहू, विधायक छन्नी चंदू साहू ने भी कर्मा जयंती की बधाई देते हुए सबके जीवन मंगलमय की कामना की।

इसके पूर्व जिलाध्यक्ष कमलकिशोर साहू ने अपने स्वागत भाषण जिले के सभी सामाजिकजनो का स्वागत अभिनंदन व धन्यवाद ज्ञापित किया कि समाज की मान सम्मान व सामाजिक एकजुटता के लिए आप सबका सहयोग प्राप्त हो रहा है। समाज के द्वारा गरीब परिवार के शिक्षा स्वास्थ्य व अन्य आपातकालीन स्थति के लिए कर्मा कोठी गठन करने की जानकारी दी इसके साथ ही रचनात्मक कार्यो के अंतर्गत एम्बुलेंस सेवा, गरीब परिवार के बेटी का कन्यादान, हरियर अभियान, कोराना काल मे जनसेवा जैसे कार्य किए जाने की जानकारी दी।

कार्यक्रम मे समाज के निर्वाचित जिला, जनपद , सरपंच व समाज मे उल्लेखनीय योगदान देने वाले तथा उच्च पदो पर आसीन सामाजिक जनो का सम्मान किया गया। सम्मान की कड़ी में अधिवक्ता प्रकोष्ठ के संयोजक अधिवक्ता भागवत साहू द्वारा वरस्थ अधिवक्ताओ का शाल श्रीफल व मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जिला पदाधिकारी कमल किशोर साहू, अमरनाथ साहू,विवेक साहू , डीडी साहू, नीरा साहू, अंजूपूरन साहू, तारा साहू, शैलेन्द्र साहू,चुम्मन साहू, मानिक साहू, हेमंत साहू, भुवाल साहू, अंजोर सिंह साहू, पूर्णिमा साहू, कुलेश्वर साहू धरम साहू, गिरीश साहू, धर्मेंद्र साहू, तहसील अध्यक्षगण भागवत साहू राजनांदगांव, हेमंत साहू डोंगरगाव, गिरधारीलाल साहू खैरागढ, रामबिलास साहू छुईखदान, भुनेश्वर साहू छुरिया, गयादास साहू चौकी, शिवप्रसाद साहू मोहला, यशवंत साहू मानपुर, मदन साहू नगर राजनांदगांव, प्रकोष्ठ पदाधिकारी भागवत साहू ,मदन साहू, मनमोहन साहू, सरिता साहू, जयंत साहू, महेश्वर साहू, डिकेश साहू, विजय साहू, पुरुषोत्तम साहू , परमानंद साहू,महेश साहू आदि सम्मलित थे संचालन विवेक साहू कोषाध्यक्ष ,लविन्द साव, पी आर साहू, मिलन साहू ने किया, आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री अमरनाथ साहू ने किया।

Chhattisgarh