ग्रीष्म काल में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन के समय में परिवर्तन आदेश जारी

ग्रीष्म काल में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन के समय में परिवर्तन आदेश जारी

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) भारत सरकार का पत्र दिनांक 22.10.2022 के द्वारा एकीकृत बाल विकास सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्गठन के संबंध में जारी निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंन्द्रों के संचालन की अवधि को न्यूनतम 6 घण्टे निर्धारित करने के अनुक्रम में प्रातः 9:30 बजे से 3:30 बजे तक निर्धारित किया गया है ।

उक्त संबंध में प्रदेश में गर्मी की अधिकता के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये मात्र ग्रीष्मकाल की अवधि अर्थात् 01 अपैल 2022 से 30 जून 2022 तक आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन का समय 6 घण्टे से घटाकर 4 घण्टे किया जावें । समयवधि में उक्त परिवर्तन करने पर केन्द्र संचालन प्रातः 7:00 बजे से 11:00 बजे तक होगा । ग्रीष्मकाल समाप्ति उपरान्त 01 जुलाई 2022 से पुनः आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन प्रातः 9:30 से 3:30 तक 6 घण्टे के लिये किया जावेगा ।

Chhattisgarh