महासमुंद (अमर छत्तीसगढ़)– आज पिथौरा ब्लाक सरपंच संघ के सचिव व ग्राम पंचायत कंचनपुर के सरपंच राजेश साव ने जर्जर मार्ग के निराकरण के लिए पांच पंचायत को मीटिंग बुलाया , सरपंच राजेश साव ने बताया कि कंचनपुर से सांकरा पहुंच मार्ग जिसमे वन मार्ग लगभग 2 किमी है , कंचनपुर से पौसराडिपा , कंचनपुर से पंडरीपानी मार्ग अत्यंत जर्जर होने के कारण बरसात के दिनों में शासकीय वाहन का सुविधा समय पर नही मिल पाती लगभग 5 किमी रास्ता को 15 किमी दूरी घूमकर जाना पड़ता है स्कुली बच्चों को पालक रास्ते के नाम से छुड़वा देते है।
सरपंच राजेश साव ने बताया कि कलेक्टर को कई बार ज्ञापन सौपे लेकिन आजतक कोई निराकरण नही हुआ ,आगे कंचनपुर ,जेरभरन , पिपरौद एवं बगारदरहा , छुवालिपतेरा के पंचायत मिलकर कुछ निराकरण नही होगा तो एक बार फिर कलेक्टर में जाकर धरना एवं भूख हरताड़ पर बैठेंगे ,मीटिंग में आये सरपंच , पंच , एवं ग्राम वाशी ने बताया कि जहाँ जाना पड़े वहां जायेगे और मार्ग की मांग करेंगे लगभग हर जगह प्रधान मंत्री मार्ग बन चुका है शिवाय हमारे पांच पंयायत को छोड़कर ग्रामीण एवं सरपंच ,पंच ने राजेश साव को सराहनीय ने कार्य की बधाई दी और हमेशा उनको साथ देने की बात कही ग्राम पंचायत कंचनपुर के पंचायत भवन में मीटिंग में उपस्थित जनपद पंचायत पिथौरा सरपंच संघ के सचिव एवं ग्राम पंचायत कंचनपुर के सरपंच राजेश साव, जेरभरन पंचायत सरपंच तिरिथ राम साव, लोहरिंनडोंगरी के पंच दुर्योधन भोई, त्रिलोचन पटेल धरमपुर, पुनितलाल साहू पूर्व पंच, फगुलाल रात्रे, शिवप्रसाद रात्रे, सुफल सिदार ,तेजराम पंच बरिकपाली ,कार्तिकराम पटेल, सुबरन सिदार ,मुकेश भोई, कन्हैया परेस्वर, नेपाल निषाद, टीकेलाल पिपरौद, भगवानसिंह, खगेस्वर नायक, घसिया सिदार ,गणेश राम पटेल ,कृपाराम पटेल, तीर्थो साव, तेजराम पटेल पंचराम साव, गंगाराम पटेल, कमलेश डड़सेना, राजकुमार अग्रवाल एवं ग्राम वाशी उपस्थित थे।