बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) स्मृति स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी राजकिशोर नगर के तत्वावधान में 3 अप्रैल 2022 रविवार को ग्रीष्मकालीन वॉलीवाल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ वार्ड क्रमांक 51 की पार्षद श्रीमति संध्या तिवारी के कर कमलों के द्वारा किया गया । जिसमे बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।
पार्षद के द्वारा स्मृति स्पोर्ट्स क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष ग्रीष्मकालीन वालीबाल प्रशिक्षण शिविर लगाए जाने की प्रशंसा की जिसमें हमारे शहर के बच्चें वालीवाल खेल से जुड़ रहे । जिससे उनमें शारिरीक और मानसिक विकास हो रहा है,आपका कार्य बहुत ही सराहनीय है। क्लब के सहयोग के लिए हमेशा आपके साथ रहूंगी ।
क्लब के अध्यक्ष बंटी छाबड़ा द्वारा कैम्पर खिलाड़ियों को बतलाया गया कि हमारे संस्थान पिछले वर्ष लगभग 12 बच्चों का चयन राज्यस्तरीय स्कूल वॉलीवाल प्रतियोगिता हेतु हुवा था । जिसमे अंडर 14 से 6 खिलाड़ी व अंडर 17 से 4 व अंडर 18 से 2 खिलाड़ियों शामिल थे, आप सभी मे प्रतिभा छिपी हुई है, जिसे आप कैम्प के माध्यम से निखार कर अपने क्लब, शहर, माता पिता का नाम रोशन कर सकते है।
“खेलेगा भारत बढेगा भारत” उक्त प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष बंटी छाबड़ा, सचिव संजय जैन , कोषाध्यक्ष राकेश राठौर, सुप्रीत बेनर्जी, आशुतोष पाटन वार, राम वर्मा, रामरतन वर्मा, गौरव ध्रुव, रोहन मानिकपुरी, विवेक देवांगन, रितेश राजपूत, आयुष समुद्रे,अथर्व पांडेय, गरिमा राव, ममता मानिकपुरी, उर्वशी मेहरा आदि खिलाडी उपस्थित थे।