राज्य में चिटफंड कम्पनियों के विरूद्ध कार्रवाई का सिलसिला जारी…..जिला प्रशासन चिटफंड कम्पनियों से निवेशकों की पूंजी वसूलने कर रहा कम्पनियों परिसंपत्तियों की कुर्की और नीलामी

राज्य में चिटफंड कम्पनियों के विरूद्ध कार्रवाई का सिलसिला जारी…..जिला प्रशासन चिटफंड कम्पनियों से निवेशकों की पूंजी वसूलने कर रहा कम्पनियों परिसंपत्तियों की कुर्की और नीलामी

धमतरी के कुरूद तहसील में प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

कुरूद तहसील के कोड़ेबोड़ गांव में मिलियन माईल्स इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड डेवलेपर्स लिमिटेड कम्पनी की भूमि नीलाम से मिले 2.15 करोड़

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़), 11 अप्रैल 2022/ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चिटफंड कम्पनियों से राज्य के निवेशकों की राशि को वापस लौटाने के लिए लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश श्बघेल ने प्रशासनिक अमले को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अपनी गाढ़ी कमाई को चिटफंड कम्पनियों में निवेश कर फर्जीवाड़ा के शिकार हुए प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाई जाए। इसके लिए चिटफंड कम्पनियों पर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं। जिसके परिपालन में प्रदेश के कई हिस्सों में जिला प्रशासन द्वारा चिटफंड कम्पनियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

जिला प्रशासन धमतरी द्वारा जिले के निवेशकों की राशि को वापस लौटाने के लिए मिलियन माईल्स इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड डेवलेपर्स लिमिटेड कम्पनी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कम्पनी की कुरूद तहसील के कोड़ेबोड़ गांव में स्थित भूमि की कुर्क कर नीलामी की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में कुरूद के तहसीलदार ने जिला प्रशासन धमतरी को प्रस्तुत प्रतिवेदन में इस बात का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि मिलियन माईल्स इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड डेवलेपर्स लिमिटेड कम्पनी की ग्राम कोड़ेबोड़ में कुल खसरा नंबर 34 जिसका रकबा 11.848 हेक्टेयर है कि नीलामी की कार्रवाई गाईडलाईन के अनुसार कुल एक करोड़ 36 लाख 88 हजार 281 रूपए तथा निर्धारित बिक्री छाट के अनुसार कुल मूल्य एक करोड़ 61 लाख 79 हजार 575 रूपए होता है। उक्त भूमि की नीलामी से 2 करोड़ 15 लाख 15 हजार रूपए प्राप्त हुए, जो कि बिक्री छाट एवं प्रचलित गाईडलाईन मूल्य से अधिक है। कलेक्टर धमतरी ने बताया कि तहसील द्वारा भूमि की नीलामी नियमानुसार की गई है। उन्होंने कहा कि उक्त चिटफंड कम्पनी की 20 करोड़ की जमीन 2 करोड़ रूपए में नीलाम किए जाने संबंधी सूचना भ्रामक एवं निराधार है।

Chhattisgarh