राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)। कराते इंडिया आर्गनाइजेशन (के.आई.ओ.) एवं गुजरात कराते एसोशियेशन के संयुक्त तत्वावधान मं कल से 1 मई तक गुजरात के आनंद मे द्वितीय वेस्ट जोन नेशनल कराते चौम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारत के आठ राज्यों के लगभग एक हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। उक्त टूर्नामेंट सब जूनियर, कैडेट, जुनियर एवं सीनियर वर्ग मे आयोजित की जायेगी। इस टूर्नामेंट के लिए विगत दिनो छतीसगढ कराते डू एशोसियेशन द्वारा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट व सलेक्शन ट्रायल का आयोजन दुर्ग जिला अंतर्गत किया गया, जिसमे राजनांदगांव जिला कराते एसोशियेशन के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छतीसगढ राज्य की टीम में स्थान बनाया। संस्कारधानी के जिन खिलाडिय़ों का चयन उक्त टूर्नामेंट के लिए हुआ है, जिसमें बालक सब जूनियर कुमिते (फाईट) स्पर्धा मे भावेश साहू, मेहूल राजगढ, रूद सराफ, बालक कैडेट वर्ग मे गगन मारकंडे एवं खुशवंत सेंगर, बालिका कैडेट कुमिते स्पर्धा में श्रेया पाठक एवं आहिली मंडल, बालिका जूनियर वर्ग मे गोपिका चौहान, महिला सीनियर वर्ग काता एवं कुमिते स्पर्धा में मोनिका पाढी, एवं पुरुष सीनियर वर्ग मे जयेश साहू का चयन हुआ है। छतीसगढ राज्य की टीम में चयनित सभी खिलाड़ी छतीसगढ कराते डू एसोशियेशन के वरिष्ठ प्रशिक्षक रेंशी मुरली सिंह भारद्वाज एवं प्रशिक्षक जयप्रकाश साहू के नेतृत्व मे टूर्नामेंट मे भाग लेने दिनांक 28/04/22 को आनंद, गुजरात के लिए रवाना होंगे। उक्त जानकारी जिला कराते संघ के सचिव मुरली सिंह भारद्वाज ने दी।