भागवत कथा को केवल सुनने के लिए ही नहीं सुनना चाहिए, कथा से प्रेरणा एवं ज्ञान मार्ग का आश्रय लेकर अपने जीवन में परिवर्तन लाना चाहिए-भागवताचार्य राजेंद्र महाराज

भागवत कथा को केवल सुनने के लिए ही नहीं सुनना चाहिए, कथा से प्रेरणा एवं ज्ञान मार्ग का आश्रय लेकर अपने जीवन में परिवर्तन लाना चाहिए-भागवताचार्य राजेंद्र महाराज

बिलासपुर । श्रीमद् भागवत साक्षात भगवान श्री कृष्ण जी का वांग्मय स्वरूप है , और यही कली काल के दोषों को दूर करने के लिए इस संसार का सर्वश्रेष्ठ सत्कर्म है । भागवत की प्राप्ति किसी मनुष्य के केवल पुरुषार्थ के कारण ही नहीं बल्कि जन्म जन्मांतर के पुण्य अर्जित होने तथा भाग्योदय के कारण होता है l यह वेदों का सार और सभी पुराणों का तिलक तथा वैष्णव का परम धन है । भागवत कथा को केवल सुनने के लिए ही नहीं सुनना चाहिए , कथा से प्रेरणा एवं ज्ञान मार्ग का आश्रय लेकर अपने जीवन में परिवर्तन लाना ही तथा भगवत परायण बनना ही भागवत का मुख्य उद्देश्य है ।

यह उद्गार बिलासपुर गुलाब नगर मोपका में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव के पंचम दिवस व्यासपीठ से भागवत महात्म का सरस वर्णन करते हुए प्रसिद्ध भागवताचार्य राजेंद्र महाराज ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन पुतना वध,वकासुर वध,गोवर्धन पर्वत धारण,महारास की कथा बतलाई गई एवं मनोरम झांकी भी निकाली गई।
श्रीमद् भागवत का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ नगर के अनेक श्रद्धालु माताओं ने सनातन धर्म के प्रतीक कलश को सिर पर धारण कर वरुण भगवान का आवाहन और पूजन किया l
पंचम दिवस की कथा श्रवण करने कलेश्वर प्रसाद श्रीमती भगवती देवी , श्रीमती ममता चंद्रपाल सिंह राठौर , श्रीमती अलका राकेश कुमार , श्रीमती मधु धनंजय कुमार राठौर , श्रीमती मंजू आशीष कुमार राठौर , राजेन्द्र राठौर,भरतलाल राठौर,राधेश्याम राठौर,लक्ष्मी प्रसाद राठौर,रोहित राठौर,गौरी शंकर राव,श्याम साहू,योगेश चंद्रा,देवीलाल राठौर,विजय राठौर, श्रीमती शिवकुमारी ईश्वर सिंह राठौर, ज्ञानेश्वर सिंह राठौर, श्रीमती मंजू-परमेश्वर सिंह राठौर, भागवत मिश्रा, भागवत राठौर, तुलाराम जायसवाल, गौरीशंकर राव, बलदाऊ मिश्रा, जी.पी.साहू, श्रीमती संतोषी सनत राठौर, श्रीमती अंजू संजीव राठौर, श्रीमती मधू संजय राठौर, श्रीमती मंजू प्रदीप राठौर, रमेश मिश्रा, चंद्रप्रकाश राठौर, नारायण राठौर,ओमप्रकाश राठौर श्रीमती संतोषी दुर्गा राठौर, श्रीमती-रंजीता रामगोपाल राठौर सन्नी राठौर, आदि अनेक श्रोता उपस्थित थे l

भागवत कथा के यजमान एवं आयोजक श्रीमती मथुरा देवी रामेश्वर प्रसाद राठौर ,श्रीमती नंदिनी प्रदीप कुमार राठौर द्वारा अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण करने की अपील की गई है ।

Chhattisgarh