छग प्रदेश साहू संघ, संघ का शपथ ग्रहण एवं भूमिपूजन समारोह …….मुख्यमंत्री के आतिथ्य मेें , गृहमंत्री ताम्रध्वज आयोजन से अलग हुए

छग प्रदेश साहू संघ, संघ का शपथ ग्रहण एवं भूमिपूजन समारोह …….मुख्यमंत्री के आतिथ्य मेें , गृहमंत्री ताम्रध्वज आयोजन से अलग हुए


राजनांदगांव/रायपुर। (अमर छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ का शपथ ग्रहण एवं भूमिपूजन समारोह आगामी दो मई को रायपुर के इंदौर स्टेडियम श्याम टॉकीज के पास बूढ़ा तालाब के समीप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य एवं अखिल भारतीय सैनिक साहू महासभा नई दिल्ली की अध्यक्षता में संपन्न होगा। कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि राम लाल गुप्ता, राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय सैनिक साहू नई दिल्ली व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डॉ. सियाराम साहू, राष्ट्रीय कार्यकालिक अध्यक्ष साहू महासभा दिल्ली के साथ ही अतिविशिष्ट अतिथियों में सर्वश्री अरूण भसमे, चुन्नी लाल साहू, अरूण साव, धनेन्द्र साहू, मोती लाल साहू, दीपक ताराचंद साहू, संदीप साहू, राजेन्द्र साहू, शैलेश्वर साहू, ममता साहू, शकुंतला साहू, रंजना जितेन्द्र साहू तथा विशष्ट अतिथि सर्व श्री जागेश्वर साहू, रमशीला साहू, चंद्रशेखर साहू, चंदू लाल साहू, मेघा राम साहू, भोलाराम साहू, प्रीतम साहू, वीरेन्द्र  साहू, चैतराम साहू, अशोक साहू, तोखन साहू, डॉ. दयाराम साहू, लेखराम साहू, नंद कुमार साहू, चुन्नी लाल साहू, डॉ. खिलावन साहू, कुमारी मदन साहू, सोमनाथ साहू, सुखदेव, शरस, एवं पूर्णा अर्जुन हिरवानी होंगे।

राजनांदगांव जिला साहू संघ के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता कमल किशोर साहू ने बताया कि आगामी दो मई को संघ समाज द्वारा रायपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का सम्मान समारोह, भूमिपूजन का आयोजन, बूढ़ा तालाब रायपुर के पास रखा गया है। 
समाज के अन्य माध्यम से सांध्य दैनिक अमर छत्तीसगढ़ को प्रदेश के गृह जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा 27 अप्रैल को जारी पत्र क्रमांक 2347/ मंत्री/2022 छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू कार्यवाहक अध्यक्ष हलधर साहू को लिखित पत्र में कहा है कि दो मई को प्रदेश साहू संघ रायपुर के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण एवं भूमिपूजन समारोह रखा गया है। जिसकी जानकारी उन्हें (गृह मंत्री ताम्रध्वज) सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ। उन्होंने पत्र में आगे लिखा की नवनिर्वाचित साहू समाज के समस्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। आमंत्रण पत्र में मेरा नाम छापा गया है। जिसकी मुझसे सहमति नहीं ली गई। जो उचित नहीं है। अत: मेरा नाम आमंत्रण पत्र से अलग करने की कृपा करेंगे। अमर छत्तीसगढ़ को प्राप्त पत्र के आधार पर गृहमंत्री से उनसे संपर्क करना चाहा। उनका पक्ष हमें नहीं मिला। 

Chhattisgarh