चिरिमिरी (अमर छत्तीसगढ़) , भाजपा साइबर कार्य विस्तारक योजना के तहत भाजपा चिरिमिरी मंडल में मनेन्द्रगढ विधानसभा के शक्ति केंद्र विस्तारक एवं साइबर विस्तारको का प्रशिक्षण वर्ग हुआ । आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा प्रभारी ज्योतिनन्द दुबे एवं सह प्रभारी हरपाल भामरा जी के विशिष्ट अतिथि में प्रारंभ हुआ | कार्यक्रम भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल जी की अध्यक्षता एवं उद्बोधन से शुरुआत की गई ,जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जयसवाल जी ने कहा कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को पूरी लगन से जुट जाना है, हमें हर हाल में इस चुनाव को जीतना है, प्रदेश की जनता इस कांग्रेस सरकार से परेशान हो चुकी है ,आप लोगों की कड़ी मेहनत से इस चुनाव में जीत हासिल करेंगे|
इस अवसर पर शक्ति केंद्र विस्तारको को प्रशिक्षण देते हुए मुख्य वक्ता ज्योतिनन्द दुबे ने कहा कि विस्तारक अपने कार्य को लेकर जब बुथ पर जाए तो पार्टी के लिए जूझने एवं संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित करें ,क्योंकि कार्य करने वाला कार्यकर्ता सर्वोपरी होता है, ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं के कारण ही चुनाव में भाजपा जीत का परचम लहराती है ।
इस कार्यक्रम के प्रभारी ज्योति नन्द दुबे ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म शताब्दी वर्ष में सभी कार्यकर्ताओं को 100 घंटा बूथ पर देना है संगठन की कार्य योजना अनुसार 10 दिनों तक शक्ति केंद्र पर कार्य करना है आगे उन्होंने विस्तारको की कार्य योजनों को समझाते हुए बताया कि विस्तारको को बुथ कमेटी का सत्यापन, पन्ना प्रमुखों का गठन सहित प्रदेश के प्रोफार्मा के अनुसार डाटा भरना है, साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की बैठक तथा जन चौपाल आयोजित कर बुथो को सक्रिय करना है|
इस बैठक में उपस्थित छ गढ़ प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सम्मानीय भैया लाल राजवाड़े जी की उपस्थिति कार्यकर्ताओं मे उत्साह वर्जन करती नजर आई,
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बहन जयसवाल ने कहा कि स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार एवं बुथ को जीवंत करने के दृष्टिकोण से शक्ति केंद्र विस्तारको को बुथ में भेजा जा रहा है, बुथो की मजबूती के लिए 10 घंटे का समय विस्तारक को देना है, जिले में बड़ी संख्या में विस्तारक इस कार्य को संपन्न करने आगे आए हैं, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी पटेल जी ने भारतीय जनता पार्टी के विस्तारक व साइबर विस्तारको को संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान साइबर कार्य विस्तारक योजना के जिला प्रभारी ने इसके संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि साइबर विस्तारक पार्टी के दिशा निर्देशों को बूथ तक लेकर जाएंगे और मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे|
कार्यक्रम का मंच संचालन भाजपा मंडल महामंत्री के द्वारा किया गया ।
इस बैठक में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष , प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल के पदाधिकारी, सभी मंडल के मंडल अध्यक्ष व महामंत्री, मंडल के प्रभारी, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व महामंत्री, पार्षद गण, सभी मंडल से आए शक्ति केंद्र के संयोजक सह संयोजक, प्रभारी, विस्तारक, साइबर विस्तारक, आदि उपस्थित रहे ।