कोटा(अमर छत्तीसगढ़) युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा से सुहानी जायसवाल का चयन किया गया है.
इस शिविर का आयोजन दिनांक 21 से 27 मई 2022 तक रामचंद्र मिशन आश्रम परिसर अमलेश्वर, रायपुर में हो रहा है. इस शिविर में भारत के विभिन्न राज्यों के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में सम्मिलित हो रहे हैं जहां पर यह स्वयंसेवक अपनी कला व संस्कृति विचारों का आदान प्रदान करेंगे व अनेकता में एकता का परिचय देंगे. इस वर्ष शिविर की मेजबानी का अवसर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर को मिला हैं ।
कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन ने बताया कि इस शिविर के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के 06 स्वयंसेवकों का चयन हुआ है. जिसमें शासकीय निरंजन केसरवानी महाविद्यालय कोटा बिलासपुर से सुहानी जयसवाल, डी.एल.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर से मनोज निषाद, कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा से जयप्रकाश पटेल, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय यूटीडी बिलासपुर से साहिल टंडन, शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर से उषा तंबोली, राजीव गाँधी शासकीय महाविद्यालय लोरमी से चांदनी सोनी का चयन हुआ. इन स्वयंसेवकों का चयन वर्ष भर में नियमित गतिविधियों के अन्तर्गत क्रियान्वित कार्यो में स्वयंसेवकों की सहभागिता के आधार पर किया जाता हैं. ये स्वयंसेवक अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे व अपने राज्य की कला व संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे. जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक दिखलाते हुए नृत्य, सुआ गीत, पंथी, ददरिया आदि के द्वारा दूसरे राज्यों से आने वाले स्वयंसेवकों को छत्तीसगढ़ी संस्कृति का परिचय करा सकें.
राष्ट्रीय स्तर के इस शिविर में स्वयंसेवकों के चयनित होने पर राज्य संपर्क अधिकारी डॉ.समरेन्द्र सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डाॅ मनोज सिन्हा,जिला संगठक अधिकारी डाॅ संजय तिवारी व शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा के प्राचार्य प्रो. बी.एल. काशी सहित समस्त महाविद्यालय के प्राचार्यो व कार्यक्रम अधिकारियों ने शुभकामनाएँ ने दी हैं.