एक साथ तीन दीक्षा कल बुधवार को उदयपुर में होगी….. मुमुक्षु यशस्वी ढेलडिया, मुमुक्षु सिद्धी नाहर वह मुमुक्षु विमला देवी भण्डारी लेगी

एक साथ तीन दीक्षा कल बुधवार को उदयपुर में होगी….. मुमुक्षु यशस्वी ढेलडिया, मुमुक्षु सिद्धी नाहर वह मुमुक्षु विमला देवी भण्डारी लेगी

बालोद …..

(समाचार प्रदाता प्रदीप चोपड़ा)

आचार्य रामेश के मुखारविंद से
बालोद (अमर छत्तीसगढ़) हुक्म संघ के नवम पट्टधर, युग निर्माता, आगमज्ञाता परम पूज्य आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलालजी म.सा.के मुखारविन्द से मुमुक्षु बहन सुश्री यशस्वी जी सुपुत्री श्री मांगीलाल जी ढेलढिया (बालोद, छ.ग.), मुमुक्षु बहन सुश्री सिद्धि जी सुपुत्री श्री किशोर कुमार जी नाहर (धमतरी गातापार बोरझरा, छ.ग) मुमुक्षु श्रीमती विमला देवी स्वरुप चंद जीभंडारी भंडारा महाराष्ट्र की जैन भागवती दीक्षा कल 3अगस्त 2022 उदयपुर में होगी।


आज मंगलवार को आचार्य श्री रामेश ने फ़रमाया कि मुमुक्षुओ ने अपनी मति को सदा सुंदर बनाये रखने के लिए तैयार हैं।जब मति सुंदर होती है तो विचार ऐसे पैदा होते है मन वचन काया से भावना बनती है तभी दीक्षा होती है। है प्रभु मेरी एक ही पुकार में भी बन जाऊं हूं अणगार।
आचार्य श्री ने कहा जितना शुद्ध आचार व्यवहार होगा वो व्यक्ति सौंदर्य को प्रकट करता है।शरीर को सुंदर नहीं बनाकर मति को सुंदर बनाना है।सदगति सदभावना पर कहा जो से उसके प्रति भावना अच्छी रहै।जिसमें विकृति पैदा होती वो असंभावना हो जाती है। साधु का आचरण सौंदर्य से आता है।हमारी भी इच्छा होती है सौंदर्य वान बनू।
इससे पहले आदित्य मुनि जी ने समझाया उपयोग एक बार यूज कर सकते परियोग बार बार उपयोग करना होता है।परिणाम वस्तु का कितना भोग कर रहे हो उसका कितना यूज करना। अर्थ अनर्थ दण्ड त्याग के बारे में समझाया। गुरुदेव हमारे अज्ञानता को दूर करने वाले होते हैं।
(मुमुक्षुऔ की दीक्षा प्रोग्राम)
मुमुक्षु लाडो ने कहा कि राम गुरु की शरण में जा रही हैं सौभाग्यशाली हूं मेरा परिवार भी धन्य है जहां पर परिवार से कई भाई बहनें दीक्षित हुए हैं जिनशासन को समर्पित हुए हैं आज मेरे पास शब्द नहीं है परिवार व समस्त जैन संघ मेरे लिए परम उपकारी है माता पिता को कलेजे की कोर को छोड़ना आसान नहीं है लेकिन माता-पिता बहन ने मुझे संयम मार्ग जो हमेशा सहयोग प्रदान किया.. माता हमेशा यह कहती थी कि हे जीव, सिद्ध बुद्ध मुक्त बनना, 22 साल तक परिवार ने मुझे संभाला आज पाल पोस कर मुझे संयम के मार्ग दिये जाने के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान कर रही है।यह पल मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है पापा ने भी दीक्षा की आज्ञा प्रदान की दीक्षा मार्ग पर जा रही हूं।
कल हल्दी, महेंदी, रक्षाबंधन दीक्षार्थी आवास स्थल पर हुआ।आज महिला चोबीसी सामुदायिक केंद्र, सेक्टर 4 मे वरघोडा प्रातः 7:00 से 8:00 बजे लक्ष्मी निवास से नेशनल मिष्ठान, होटल मधुरम होकर प्रवचन स्थल तक पहुंचा वहां पर ओगाबंधाई एवं केसर छंटाई का कार्य क्रम प्रवचन के पश्चात – प्रवचन स्थल पर हुआ।
अभिनंदन समारोह सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर 4 पर दोपहर 2 से 3 बजे हुआ इस अवसर पर ब्यावर संघ स्थानीय संघ व राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंत्री व सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में हुआ।
3-8-2022, बुधवार को मुंडन महानिष्क्रमण यात्रा सुबह जल्दी शुभ मुहूर्त में दीक्षा होगी।

Chhattisgarh