रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) यातायात दिनांक 02 अगस्त 2022 नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस कि लगातार विशेष अभियान कार्यवाही जारी-शनिवार एवं रविवार को रात्रि 12:00 से 3:00 तक शहर के वीआईपी मार्ग एवं तेलीबांधा थाना क्षेत्र में विशेष अभियान कार्यवाही के तहत 20 नशेड़ी वाहन चालक 08 कार एवम 12 दो पहिया चालक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा ₹10000-10000 का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार 20 नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध ₹200000 का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है।
बता दें कि यातायात पुलिस रायपुर द्वारा प्रत्येक वीकेंड में शनिवार एवं रविवार को शहर के अलग- अलग चौक चौराहों एवं मार्गों पर बेरिकेटिंग कर नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान कारवाही किया जा रहा है जिसके तहत नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जाता है।
बता दें कि अब तक पिछले 06 माह में 200 से अधिक नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा गया है जिसमें न्यायालय द्वारा प्रत्येक उल्लंघन करता नशेड़ी वाहन चालक के विरुद्ध 10 ₹10000 का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया।