रायपुर (अमर छत्तीसगढ) पचपेड़ी नाका के पास तिरुपति अपार्टमेंट मे गणेश चतुर्थी के दौरान प्रतिदिन गणेश उत्सव के रूप में मनाया गया । जिसमें रोज सुबह शाम पूजा, आरती के पश्चात रात्रि में अपार्टमेंट के बच्चों के द्वारा कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया । इस अवसर पर अपार्टमेंट के बड़े बुजुर्ग, पुरुष, महिला, बच्चे शामिल हुए । रविवार को विधिवत हवन कर इस गणेश उत्सव को अंतिम रूप दिया गया ।
तिरुपति अपार्टमेंट के अध्यक्ष आलोक जैन ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । गणेश जी की मूर्ति की स्थापना के पश्चात प्रतिदिन सुबह शाम आरती एवं रात्रि में कई रंगारंग कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं प्रस्तुत की गई ।प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक को भी आमंत्रित किया गया था । जिनके परिणाम के पश्चात प्रतिभागियों को विजेता घोषित कर सम्मान किया गया । रात्रि मैं छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा डांस, गाना, कॉमेडी के साथ उपस्थितजनों से एक एक प्रश्न भी पूछे गए । अंताक्षरी का संचालन आर्ची जैन एवं यासीता जैन के द्वारा किया गया
प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में कविश बोहरा, अक्षिता जैन, आर्ची जैन, मधु, तृप्ति, आरोही, याशिता, शौर्य, नेहल, निकिता, लता, सपना, रीना, प्रिया, साक्षी ने भाग लिया। इस अवसर पर अपार्टमेंट के रहवासियों द्वारा अलग-अलग ग्रुप बनाकर अंताक्षरी भी खेली गई । कार्यक्रम में आलोक जैन, विशाल जैन, दीपक जैन, राजेश झाबक, अनूप जायसवाल, जसबीर सिंह अनेजा, राजा चोपड़ा, किशोर बरडिया, राजेश भंडारी, विनय लोढ़ा, मनीष जैन, करमजीत कौर, रानी बोहरा, विनीता जैन, रजनी जयसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।