राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) जिले के डोंगरगांव जल संसाधन संभाग के अंतर्गत आने वाले जीवनदायिनी मोंगरा बैराज लगातार हो रही बारिश से लबालब हो गई है व समीपस्थ एवं डोंगरगांव जल संसाधन संभाग में स्थित घुमरिया, एवं सुखा नाला जलाशय भी लबालब हो गया है। लगातार हो रही बारिश से विभाग द्वारा आज काफी मात्रा में आज व कल पानी छोड़ा गया है। जिससे जिले में बहने वाली विशेषकर राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के मोहारा के पास बहने वाले शिवनाथ नदी का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। आज रात फिर बारिश हुई तो कल फिर पानी बैराज से छोडऩा पड़ सकता है। अभी तक लगभग 20 हजार क्यूसेस पानी छोड़ जा चुका है। राजनांदगांव जिले की जीवनदायिनी मोंगरा बैराज का जल पेयजल निस्तारी एवं सिंचाई के लिए उपयोगी माना जाता है।
डोंगरगांव जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता एस के सहारे ने बताया कि पिछले दो दिनों में हुई लगातार बारिश से मोंगरा जलाशय, घुमरिया, खाटुटोला इत्यादि जलाशय में जल स्तर लगातार बढ़ा है। उन्होंने बताया कि मोंगरा में जल भराव 85 प्रतिशत, घुमरिया में 90 प्रतिशत एवं सूखा नाला में 90 प्रतिशत भराव हो चुका है। जिसमें क्रमश: मोंगरा से 16 हजार , घुमरिया से 3 हजार, सूखा नाला 6 सौ क्यूसेक सभी मिलाकर लगभग 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा कि अभी पानी की आवक तेज है। लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। रात में बारिश हुई तो फिर कल जल डिस्चार्ज किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि खाटुटोला में भी पानी का स्तर बढ़ा है। श्री सहारे ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। विभाग जलाशय की देखरेख कर रहा है। खाटूटोल जलाशय का पानी सूखानाला जलाशय में आज जाता है।
बैराज का पानी नदी में, शिवनाथ में बाढ़ की स्थिति
राजनांदगांव। अधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के डोंगरगांव संभाग से संचालित मोंगरा, बैराज, घुमरिया, सूखा नाला से 53 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से शिवनाथ में बाढ़ स्थिति निर्मित हो गई है। शासकीय विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के अनुसार आज शाम 4.30 बजे मोंगरा बैराज से 32 हजार, घुमरिया से 8.30 हजार, सूखा नाला से साढ़े 12 हजार टोटल 53 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से शिवनाथ नदी विशेषकर राजनंादगांव निगम क्षेत्र के मोहारा जलाशय के पास बहने वाली शिवनाथ नदी में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। देर रात बारिश हुई तो बाढ़ की स्थिति और बढ़ सकती है।