जो देर तक सोते हैं , उनके जीवन काकोई लक्ष्य नहीं होता – जैन संत हर्षित मुनि

जो देर तक सोते हैं , उनके जीवन काकोई लक्ष्य नहीं होता – जैन संत हर्षित मुनि

हमने अपने जीवन के कितने घंटे नष्ट कर दिए, कभी सोचिए

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 12 अगस्त। जैन संत श्री हर्षित मुनि ने आज यहां कहा कि जो देर तक सोते हैं ,उनके जीवन का कोई लक्ष्य नहीं होता। हमें सूर्योदय के पूर्व उठना चाहिए तो सारे काम समय पर होंगे। हम सूर्योदय के जितने देर बाद उठते हैं , उस समय को काउंट कर लीजिए । आप प्रतिदिन के हिसाब से अपनी उम्र के उस समय को गुणा कर लीजिए तो पता चल जाएगा कि आपने कितने घंटे बर्बाद किए हैं।
जैन संत श्री हर्षित मुनि ने समता भवन में अपने नियमित प्रवचन में कहा कि घड़ी को आधा घंटा यदि पीछे कर दिया जाए तो जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है, दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो जाती है। उन्होंने कहा कि जिनकी रूटीन अस्त-व्यस्त हो जाती है उनका लक्ष्य कैसे निर्धारित होगा? उन्होंने कहा कि ब्रह्म मुहूर्त में उठना और काम करना ज्यादा स्फूर्ति देता है। हर एक अंग के काम करने का एक निश्चित समय होता है। यदि हम उस समय उस अंग का प्रयोग करते हैं तो वह ज्यादा बल देता है। उन्होंने कहा कि आप चश्मा अच्छे से अच्छे पहने हैं किंतु आपकी दृष्टि तो कमजोर है । इसी तरह आप अच्छे से अच्छा मोबाइल ले ले किंतु बात करने का लहजा तो ठीक नहीं है।
संत श्री ने कहा कि जिस क्षेत्र का जो काल है , उस काल के अनुसार काम करना चाहिए। ब्रह्म मुहूर्त पर उठने से बहुत सारी बीमारियां अपने आप ही दूर हो जाती है। यदि आपने अपने पर नियम बनाया है तो उसका पालन करना चाहिए, आपका अनुसरण करने वाले स्वयं उसका पालन करने लगेंगे। कुछ नहीं तो व्यक्ति को स्वयं के लिए नियम बनाना चाहिए। नियम बनाए रात्रि 10 बजे के बाद मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे तो आपकी दिनचर्या काफी हद तक सुधर जाएगी। घर के बड़े नियम बना ले कि हमें सूर्योदय के बाद बिस्तर में रहना नहीं है और छोटे नियम बना लें कि हम रात के 10 बजे के बाद मोबाइल छुयेंगे नहीं। यदि आप समय पर उठने लगे तो आपका जीवन सेट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति एकाएक नहीं बदलता। उसे बदलने के लिए थोड़ा समय चाहिए। यदि किसी की बेटी हमारे घर आई है तो थोड़ा सा उसके लिए बदलें ताकि उसे ससुराल में माता-पिता की याद ना आए और वह अपने ससुराल को ही अपना घर समझने लगे। यदि ऐसा करेंगे तो घर में कभी कलह की स्थिति निर्मित नहीं होगी। यह जानकारी एक विज्ञप्ति में विमल हाजरा ने दी।

Chhattisgarh