बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई छत्तीसगढ़ प्रांत द्वारा नित्य आयोजित साढ़े सात माह से चल रहे कार्यक्रम में आज 19 सितंबर 2021 रविवार को अनंत चतुर्दशी को भक्ति मय कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जशपुर के महाराजा विक्रमादित्य सिंह जूदेव ने सभी सदस्य को शुभकामनाए प्रेषित कर विघ्नहर्ता के सभी अंग का महत्व बता उसे अपने जीवन में अनुसरण करने का आव्हान किया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जशपुर की महारानी जया विक्रमादित्य जूदेव ने बहनों को अपने उद्बोधन में बताया मातृ शक्ति के सहयोग से हर असंभव कार्य को संभव बनाती है।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि माधुरी तिवारी महिला कल्याण समिति से ने शुभकनाएं प्रेषित की। अध्यक्ष डॉ अनीता अग्रवाल ने गणेश भगवान की फोटो पर माल्यार्पण कर गणेश वंदन कर सभी अतिथियों का डिजिटल पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। गणेश गायन का कार्यक्रम मे सुलोचना धनावत, पुष्पा अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, गिरिजा अग्रवाल, सरिता, भगवती अग्रवाल, गुड्डी अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, हेमलता मित्तल, मीरा अग्रवाल, रेखा गर्ग, प्रेमलता गोयल, उषा ककलानोरिया ने सुमधुर भजन प्रस्तुति से अपनी अभिव्यक्ति से पूरा मंच भक्तिमय बनाया। महासचिव उमा बंसल कोरबा ने मंच संचालन कर सभी सदस्यों को गणपति भगवान की आराधना कर उनके जैसा व्यक्तित्व का जीवन में अनुसरण करने को कहा। उपाध्यक्ष प्रेमलता गोयल ने आज का इतिहास बताया और गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ का नारा लगाया। सभी की उपस्तिथि का आभार व्यक्त कर विश्व कल्याण की भावना से शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।