श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ मनाई गयी

श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ मनाई गयी

अकलतरा (अमर छत्तीसगढ़) स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ पर श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में ध्वजारोहण बनाहिल के सरपंच बद्री प्रसाद मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान व राज्यगीत ’’अरपा पैरी के धार’’ गीत के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

सभास्थल में सरस्वतीमाता व भारतमाता पूजा के बाद मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व ग्राम के उप-सरपंच, पंचगण़ का स्वागत के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रीमती तृप्ति शुक्ला ने भारत माता की जयकारे के साथ समस्त अतिथियों के स्वागत के बाद स्वतंत्रता की प्राप्ति के लिए महापुरुषों के योगदान को याद कर उन्हें नमन किया गया।

आर. सी. राठौर भूतपूर्व प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पोंडिदल्हा ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर हमारे देश की आजादी में महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाषचंद्र बोस, बाल गंगाधर तिलक, जवाहरलाल नेहरू व अनेक महापुरुषों को नमन कर पुनः शुभकामनाएं दिए। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि बद्री प्रसाद ने आजादी के महत्व पर सभी ग्राम वासियों महाविद्यालय के विद्यार्थियों स्टाफ को शुभकामनाएं दिए उप-सरपंच नवल सिंह के द्वारा सभी महापुरुषों के कठिन संघर्ष व उनके कुर्बानियों पर नमन कर तिरंगे झंडे के महत्व के बारे में बताया।

कार्यक्रम को गति देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा 120 घंटे सेवा कार्य किए हैं। उन्हें ’’बी’’ सर्टिफिकेट मुख्य अतिथि के द्वारा वितरण किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भी 75 वीं वर्षगांठ पर भारत माता व स्वतंत्रता प्राप्ति में महापुरुषों के बलिदानों पर सुंदर कविता व भाषण प्रस्तुत किए । जिसमें मुख्य रुप से योगेश कुमार, गोकुल कश्यप ने ’’आओ बच्चे तुम्हें सिखाये’’ गीत कविता पांडे ने ’’संघ चलव रे सब संग चलव मिलके चलव न’’ गीत प्रस्तुत कर भारत माता की जय कारे लगाकर वाली विराम दिए ।

कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति में महाविद्यालय के संरक्षक डॉ. जे. के. जैन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए देश के प्रति सभी नागरिकों विद्यार्थियों को सच्ची निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने की अपील किए विद्यार्थी राष्ट्र का भविष्य होता है अतः सभी विद्यार्थी नागरिक गण तिरंगे झंडे का सम्मान कर देश के विकास में अपना योगदान देना सुनिश्चित करें । महाविद्यालय के प्राचार्य ने भी सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर अध्ययन करने हेतु निर्देशित कर अधिक से अधिक उपस्थिति देकर ज्ञान अर्जित करने कहा।

््््

कार्यक्रम को महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर संकाय से कुमारी शारदा शर्मा ने भी संबोधित करते हुए भारत माता की जयकारे लगाकर कविता प्रस्तुत कर महापुरुषों के बलिदानों पर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात कार्यक्रम के समापन पर हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा लगाकर राष्ट्रीय पर्व को हर्षाेल्लास के साथ मनाने की बात कहते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा करते हुए उपस्थित अतिथियों, विद्यार्थियों का आभार प्रदर्शन श्रीमती डॉ. तृप्ति शुक्ला के द्वारा किया गया।
’’हर-घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा’’ अभियान के अंर्तगत महाविद्यालय के प्राचार्य के नेतृत्व में समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, और छात्र-छात्राओं के द्वार ग्राम बनाहिल चौंक में तिरंगा रैली को सभा रुप में परिवर्तित कर ग्रामीणों और राहगीरों को अपनें-अपनें घरों में तिरंगा फहराने का अह्वान किया गया, लोगों ने रैली में शामिल छात्र-छात्राओं का जगह-जगह स्वागत् कर उत्साह वर्धन किया गया।
इस अवसर पर अशोक पाण्डेय, हंसराज, सुनीता पाण्डेय, ओमप्रकाश सोनी, होरीलाल, संध्या सिंह, शारदा शर्मा, गायत्री यादव, नुपिता सेन यादव, अनुराधा सिंह, सेजल, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर, आशीष सिंह, सुनीता पाण्डेय, अशोक पांडे , मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज कुमार, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम, योगेश कुमार, अंकिता, अर्चना, दीपांजलि डिंपल कौशिक, दीपाली सिंह, दीपेश सागर कविता पांडे, कुंदन सिंह, लता श्रीवास, महेश्वरी साहू ,राजरानी, राजेश कश्यप, राजेश कुमार, शबाना बानो, सरस्वती साहू , सुमन कौशिक, सुमित साहू, विक्रम कुर्रे, यामिनी राठौर, सोमनाथ और अन्य छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।

Chhattisgarh